अब से 2 दिन बाद रॉ और स्मैकडाउन की पूरी तरह से तस्वीर बदल जाएगी। अगले हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन में होने वाले सुपरस्टार शेकअप की वजह से कई सारे रॉ के सुपरस्टार स्मैकडाउन और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स रॉ का हिस्सा बन जाएंगे। रैसलिंग फैंस कयास लगाने में जुट गए हैं कि किन-किन सुपरस्टार्स को ब्रांड बदलने का मौका मिलेगा। WWE.com के एडिटरों ने कई सारे सुपरस्टार्स के ब्रांड बदलने को लेकर भविष्यवाणी की है। WWE की वेबसाइट के कई सारे एडिटरों के मुताबिक नाकामुरा, फिन बैलर, रायट स्क्वॉड समेत कई सारे सुपरस्टार्स ब्रांड बदलते हुए नजर आ सकते हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर WWE रॉयल रम्बल विजेता शिंस्के नाकामुरा को रखा गया है। एडिटर मिच पसैरो का मानना है कि द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल स्मैकडाउन को छोड़कर रॉ में जा सकते हैं। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात है कि नाकामुरा की फिलहाल एजे स्टाइल्स के साथ दुश्मनी चल रही है। कंपनी अगर नाकामुरा को रॉ में भेजने का कदम उठाती है, तो ये काफी चौंकाने वाला कदम हो सकता है। बॉबी मेलोक के अनुसार, फिन बैलर अब स्मैकडाउन का हिस्सा बन सकते हैं। 2016 के WWE ड्राफ्ट के बाद से ही बैलर रॉ का हिस्सा बने हुए हैं। हालांकि थोड़े ही समय बाद वो चोटिल हो गए थे। WWE.com के एडिटर मैट आर्टस की मानें तो रायट स्क्वॉड को रॉ में भेजा जा सकता है। केविन पावर्स को लगता है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को स्मैकडाउन लाइव में भेजा जा सकता है। स्ट्रोमैन को रैसलमेनिया 34 में टैग टीम टाइटल्स जीतने में कामयाबी मिली थी, लेकिन उन्हें और निकोलस को अगले ही दिन रॉ में टाइटल छोड़ना पड़ा था। वेबसाइट के बाकी एडिटरों की मानें तो द बार स्मैकडाउन, बैकी लिंच रॉ, द मिज़ स्मैकडाउन, डेनियल ब्रायन रॉ और द उसोज़ को भी रॉ में भेजा जा सकता है। सुपरस्टार शेकअप की वजह से कंपनी में नई दुश्मनियां देखने को मिलेंगी।