चैड गेबल- मैं एक टैग टीम रैसलर से बढ़कर हूं। मेरे पास ओलंपिक्स के दौरान भी टैग टीम पार्टनर नहीं था। मैंने वहां जो कुछ भी किया, वो सब अपने दम पर किया।
सुनील सिंह- 25 साल से रॉ देख रहा था, आज उसका हिस्सा भी बन गया
नटालिया- मुझे शुरु से पता था कि तुम WWE का हिस्सा जरूर बनोगी। मेरा साथ देने के लिए शुक्रिया।
बैरन कॉर्बिन- एंड ऑफ डेज़ अब रॉ में आ गया है
बॉबी रूड- क्या शानदार दिन था #Glorious
द मिज- स्मैकडाउन में मुझे लाने के लिए बाकी सुपरस्टार्स को रॉ में भेजा गया। रॉ के साथ धोखा किया गया
जैक रायडर- भले ही रॉ, स्मैकडाउन, रैसलमेनिया हो या फिर कोई लाइव इवेंट। मैं हमेशा से ही तैयार रहता हूं। रॉ में आने के बाद काफी सारे मौके होंगे।
जिंदर महल- मेरे खिलाफ साजिश हुई है
Edited by Staff Editor