सुपरस्टार शेकअप के दौरान कई बड़े मौके जिन्हें WWE ने गंवा दिया

sin_cara_bio-90650db340303c0c2f47d5dbe4655e2c-1492067973-800

इस हफ्ते WWE ने रॉ और स्मैकडाउन पर सुपरस्टार शेकअप किया, इस शेकअप में कई सुपरस्टार्स का ब्रांड बदला गया। कई सुपरस्टार रॉ से स्मैकडाउन में शामिल हुए तो कई सुपरस्टार स्मैकडाउन से रॉ में आए। करीब 9 महीनों के बाद WWE ने अपने ड्राफ्ट में बदलाव करते हुए कुछ नई और शानदार फिउड होने का मौका दिया है। हालांकि सब अच्छा होता दिखाई दे रहा है, और कुछ भी खराब होने की उम्मीद नहीं नज़र नहीं आ रही है। हालांकि रोस्टर पर सारी चीजें फिक्स नहीं गई है इस शेकअप में सिर्फ सुपरस्टार का ब्रांड बदला है, उन्हें एक ब्रांड से दूसरे ब्रांड में भेज दिया गया है। इसके साथ ही एक चीज हम कहना चाहेंगे कि यह एक शानदार सुपरस्टार शेकअप था, लेकिन यहां पर कई मौंको पर कुछ चूक जरुर हुई, आइए एक नज़र डालते है उन सबसे बड़ी चूक पर जो इस सुपरस्टार शेकअप में हुई।

सिनकारा को बचाया जा रहा है

सुपरस्टार शेकअक के बाद अब कालिस्टो रॉ में जबकि सिनकारा स्मैकडाउन में रैसलिंग करते हुए नज़र आएंगे। सबसे पहले आपको हम बताना चाहेंगे कि समस्या यह है कि दोनों रैसलर नकाबपोश है और दोनों की रैसलिंग स्टाइल समान है और दोनों की ही रोस्टर पर कोई बड़ी पहचान नहीं है। कालिस्टो ने अभी तक दो यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप टाइटल जीते है जो कि वाकई काबिले तारीफ है, वही दूसरी ओर बात करें सिनकारा की अभी भी मास्क के अंदर रहते हुए एक भी सिंगल टाइटल अपने नाम नहीं किया है। सिंगल्स प्रतियोगिता में दोनों को ध्यान में रखते हुए हम कह सकते है कि यह किसी के फेवर में नहीं है। सिन कारा मिड कार्ड से नीचे जाते हुए दिखाई दे रहे है, जबकि कालिस्टो को द मिज के फूडर के रुप में प्रयोग किया जा रहा है, अगर वह ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ यूज किए गए तो वह भाग्यशाली होगें।

एंजो और बिग कैस का स्मैकडाउन में जाने से सबको फायदा होता

092_raw_03132017ej_0662-923ef92ce385b00197818caeabdc216f-1492068093-800

रॉ पर सुपरस्टार शेकअप के बाद बारी स्मैकडाउन लाइव की थी, जाहिर तौर पर स्मैकडाउन लाइव को एक बेबीफेस टैग-टीम की जरुरत थी, जैसा कि रोस्टर पर अमेरिकन अल्फा के रुप में एक शानदार टीम थी, लेकिन उनके दबाव के कारण वह इसे संभाल नहीं सके। WWE ने इस जगह पर द न्यू डे को चुना, स्मैकडाउन में उनके चुनने की सबसे बड़ी वज़ह उनकी छवि है। द न्यू डे को स्मैकडाउन में शामिल करना अच्छा फैसला है, लेकिन कई ऐसी वज़ह है जिनसे हम कह सकते है कि एंजो और बिग कैस को उनकी जगह शामिल किया जा सकता था। देखा जाए तो एंजो और बिग कैस, पॉपुलरटी के मामले में न्यू डे से ज्यादा पीछे नहीं है और स्मैकडाउन पर वह एक बड़ी मछली के रुप में हो सकते थे।

स्मैकडाउन पर समोआ जो के लिए अधिक विकल्प

092_raw_04102017mm_1675-53f2129e11bc263dd481fe3b5ab71d5a-1492068182-800

सुपरस्टार शेकअप के बाद अब कुछ महीनों दोनों ब्रांड पर नई फिउड दखने को मिलेंगी, जबकि पुरानी सारी फिउड का अंत होता नज़र आ रहा है। सुपरस्टार शेकअप में सबसे दुखद है कि समोआ जो का ब्रांड न बदलना। समोआ वर्तमान में रॉ ब्रांड पर है, लेकिन रॉ पर उनकी फिउड के लिए कोई भी दिलचस्प विकल्प मौजूद नहीं है। सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के साथ कई कई मल्टी-मंथ फिउड में शामिल होने के बाद उन्हें और विकल्प की आवश्यकता है। इसके बाद बचते है फिन बैलर, जिनके साथ वह कई बार सामना कर चुके है और उनके साथ फिउड देखने की हमें जरुरत नहीं है। समोआ अगर स्मैकडाउन में शामिल किए जाते तो उनके पास एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना जैसे सुपरस्टार के साथ फिउड करने का मौंका मिलता।

मिज को वर्ल्ड टाइटल से वचिंत रखा गया है

137_raw_04102017rf_2999-2899e4beecd9b45d2312602e127100dc-1492068223-800

ब्रांड विभाजन के बाद कई रैसलरो का बदलाव हुआ है उनमें से एक हैंं द मिज। हालांकि इन कई सालों में वह अपने सपोर्टर खुद रहे है। पहली बार ऐसा हुआ है कि वह अपने स्थान पर लगातार बने गए हुए है। WWE ने उनकी क्षमता को पहचानते हुए उनको स्मैकडाउन में बनाए रखा, लेकिन सुपरस्टार शेकअप में वह रॉ में शामिल हो गए। इस बीच मिज सातवीं बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीत सकते थे, जो कि बहुत शानदार होता लेकिन यह पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप की तरह नहीं होता, हमें लगता है कि उन्हें वर्ल्ड टाइटल रीजन से वंचित रखा गया है।

मौरो रानालो की स्थिति को आसानी से हल किया जा सकता था

sdbackfall855_mranallodc-696x385-1492068310-800

इसका कोई भी पुख्ता कारण नहीं है कि आखिर क्यों मौरो रानालो ने WWE को छोड़कर जेबीएल को अकेला छोड़ दिया। पहली बात यह कि अगर रोनालो का WWE मैनेजमेंट और कंपनी से कोई मुद्दा नहीं है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह इसे छोड़कर चले जाए। दूसकी बात यह है उनके अलग होने के वज़ह के मुद्दा को हल करना। हमें लगता है कि WWE सुपरस्टार शेकअप में इस स्थिति को आसानी से हल कर सकता था। लेखक: एंथोनी मैंगो, अनुवादक: अंकित कुमार