रैसलमेनिया के बाद सभी की नजरें सुपरस्टार शेकअप पर टिक गई हैं। इस हफ्ते की रॉ के दौरान स्मैकडाउन लाइव के 19 सुपरस्टार रॉ का हिस्सा बने। स्मैकडाउन पहले ही काफी छोटा ब्रांड हैं और उसे खुद को फिर से ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कई बड़े सुपरस्टार्स की जरूरत है। ऐसे में स्मैकडाउन लाइव के दौरान होने वाले शेकअप की वजह से रॉ के कई सुपरस्टार्स स्मैकडाउन का हिस्सा बन जाएंगे। आमतौर पर WWE रॉ के दौरान स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार्स शो में आते हैं। लेकिन रॉ में ही पता चल गया कि रॉ का कौन सा बड़ा सुपरस्टार सबसे पहले स्मैकडाउन में जाएगा। रॉ से स्मैकडाउन में ड्राफ्ट होने वाले सुपरस्टार का नाम द मिज़ है। मिज़ टीवी सैगमेंट के दौरान रिंग में मिज़ और मिज़टूराज मौजूद थे। ए लिस्टर मिज़ ने केविन ओवंस और सैमी जेन का रॉ में स्वागत किया। तभी WWE रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल बाहर आए और उन्होंने कहा कि मिज तुम्हारा रॉ पर कोई कंट्रोल नहीं है। कर्ट का कहना था कि सैमी-केविन रॉ का हिस्सा नहीं बन सकते क्योंकि वो पिछले हफ्ते मिले मौके को गंवा चुके हैं। उसके बाद सैमी जेन ने स्टैफनी मैकमैहन द्वारा दिए गए लैटर को पढ़ा, जिसमें साफ-साफ लिखा था कि केविन और सैमी रॉ का हिस्सा हैं। BYE-BYE, MIZ?! At the specific request of @shanemcmahon @RealPaigeWWE...AND @WWEDanielBryan, @RealKurtAngle has sent @mikethemiz to #SDLive in the #SuperstarShakeup! #RAW #MizTV pic.twitter.com/NodXeWtR7X — WWE (@WWE) April 17, 2018 कर्ट एंगल ने आगे बोलते हुए कहा कि उन्हें शेन मैकमैहन और पेज का फोन आया था और उनका कहना था कि पूर्व जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन, द मिज़ को स्मैकडाउन में देखना चाहते हैं। उसके बाद मिज़ गुस्से में कहने लगे कि हम (मिज़, बो डैलस, कर्टिस एक्सल) स्मैकडाउन को ज्यादा अच्छा शो बना देंगे। कर्ट एंगल ने द मिज़ की बात काटते हुए कहा कि स्मैकडाउन में तुम अकेले जा रहे हो, मिज़टूराज यहीं रहेंगे।