WWE में अगले हफ्ते सुपरस्टार्स शेक अप होने वाला है। इस शेक अप को लेकर अभी से भविष्यवाणी होना शुरु हो गई है कि किस सुपरस्टार को किस ब्रांड में डाला जाएगा। इस एक हफ्ते में WWE ने कई बदलाव देखे हैं, फिर चाहे वो कई वापसियां हो, शिंशुके नाकामुरा का हील टर्न हो या मनी इन द बैंक कॉन्ट्रेक्ट की बदौलत कार्मेला का शार्लेट फ्लेयर पर विजय प्राप्त करना हो। सितम्बर 2017 से रॉ ब्रैंड का हिस्सा बनी असुका ने रॉ पर सबको हराया है। उनकी विनिंग स्ट्रीक को इस रैसलमेनिया पर शार्लेट ने तोड़ा।क्या हो अगर वो स्मैकडाउन पर आकर नए चैलेंजेस से लड़े और इसी बीच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बन जाएं? शार्लेट पहली महिला ग्रैंडस्लैम चैंपियन हैं, और पिछले हफ्ते तक वो चैंपियन थी, पर इस स्मैकडाउन पर कार्मेला के हाथों टाइटल हारने के बाद अब उनके रॉ पर आने के रास्ते स्पष्ट हो गए हैं।