रॉ में हुए सुपरस्टार शेकअप से पहले WWE ने रैंडी ऑर्टन का एक इंटरव्यू यूट्यूब पर शेयर किया। इंटरव्यू के दौरान द वाइपर ने कई सारे सवालों का जवाब दिया। रैंडी से सवाल किए गए कि अगर वो रॉ में चले जाते हैं, तो किनके खिलाफ मैच लड़ना चाहेंगे।
13 बार के WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन से पूछा गया कि वो खुद को कौन सी ब्रांड में देखने चाहते हैं। इसका जवाब देते हुए वाइपर ने बोला, "स्मैकडाउन मेरा घर है। ब्लू ब्रांड मेरे लिए काफी अच्छा रहा है। मैंने कुछ समय में रॉयल रम्बल मैच, यूएस टाइटल, टैग टीम चैंपियनशिप, टैग टीम टाइटल्स, रैसलमेनिया में टाइटल मैच और रैसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप मैच लड़ा है।"
नई दुश्मनियां शुरु करने को लेकर रैंडी ने कहा, "अगर मैं रॉ में जाता हूं तो इलायस के साथ मैच लड़ना चाहूंगा। समोआ जो, फिन बैलर के साथ सर्वाइवर सीरीज़ के दौरान काम किया था, लेकिन इन लोगों के साथ भी मैच लड़ना चाहूंगा। मुझे ब्रॉक लैसनर से पुराना हिसाब चुकता करना है। रोमन रेंस और मेरे बीच मैच हुए काफी लंबा अरसा हो चुका है, मैं उनके खिलाफ भी रिंग में उतरना पसंद करूंगा। मेरे घर में बने ट्रॉफी केस में सिर्फ 1 ही ट्रॉफी नहीं है और वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप है। अगर सऊदी अरब में रोमन रेंस, लैसनर को हरा पाएं या नहीं लेकिन अगर मैं रॉ में गया तो यूनिवर्सल टाइटल के पीछे जरूर जाऊंगा।"