Gunther & Sheamus: WWE में इस समय गुंथर (Gunther) का इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल रन फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। वो इतिहास में सबसे लंबे समय तक आईसी चैंपियन बनने के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं। हालांकि, दिग्गज WWE सुपरस्टार शेमस (Sheamus) ने गुंथर को इतिहास रचने से पहले हराकर चैंपियन बनने का दावा ढोक दिया है।
WWE इतिहास में हॉन्की टॉन्क मैन के नाम सबसे ज्यादा समय तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहने का रिकॉर्ड है। वो 454 दिनों तक इस टाइटल को अपने पास रखने में सफल हुए थे और दशकों से यह कीर्तिमान उनके नाम है। गुंथर को बतौर चैंपियन अभी तक 417 दिन हो गए हैं और उनका टाइटल रन शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है।
गुंथर अगर कुछ और समय तक चैंपियन बने रहते हैं, तो वो इतिहास रच देंगे। हालांकि, रिंग जनरल के पुराने दुश्मन शेमस ने अब दावा किया है कि वो गुंथर के ऐतिहासिक रन का अंत कर सकते हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए दिग्गज हॉन्की टॉन्क मैन के रिकॉर्ड को बचाने की बात कही। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
"सिर्फ मैं ही HTM (हॉन्की टॉन्क मैन) को बचा सकता हूँ।"
आप नीचे शेमस का ट्वीट देख सकते हैं:
शेमस साफ तौर पर नहीं चाहते कि गुंथर इतिहास रचे। पहले भी शेमस ने गुंथर को हराकर आईसी चैंपियन बनने की कोशिश की है लेकिन उन्हें कभी सफलता नहीं मिली है। गुंथर और शेमस अलग-अलग शोज़ पर हैं और ऐसे में अभी मैच होना मुश्किल है।
WWE SummerSlam 2023 में Gunther ने रिटेन की चैंपियनशिप
SummerSlam 2023 इवेंट गुंथर के लिए काफी शानदार रहा। उनका सामना ड्रू मैकइंटायर से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुआ था और यह मैच तगड़ा साबित हुआ। कई फैंस को लगा था कि ड्रू नए चैंपियन बन जाएंगे। हालांकि, गुंथर ने सभी को चौंकाया। उन्होंने ड्रू मैकइंटायर पर एक बड़ी जीत हासिल करके टाइटल रिटेन रखा।
मैच में गुंथर ने अपने साथियों की मदद नहीं ली। हालांकि, उन्होंने रोप्स का सहारा लेकर चीटिंग करते हुए मैकइंटायर को घायल कर दिया। इसी कारण वो चैंपियन बने रहे। शायद स्कॉटिश वॉरियर के साथ उनकी दुश्मनी जारी रह सकती है।