WWE: WWE SmackDown में पिछले हफ्ते आईसी टाइटल शॉट पाने के लिए हुए नंबर-1 कंटेंडरशिप मैच का अंत विवादित तरीके से हुआ था। वहीं इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में शेमस (Sheamus) और ड्रू मैकइंटायर का सिंगल्स मैच हुआ, जो नो-कॉन्टेस्ट के रूप में खत्म हुआ। अब इन दोनों सुपरस्टार्स को रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) के खिलाफ मैच दिया गया है और द केल्टिक वॉरियर ने चैंपियनशिप मैच मिलने पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने WresteMania में चैंपियनशिप मैच मिलने को लेकर 'ट्रिपल थ्रेट मेनिया' कहकर अपना उत्साह जाहिर किया है। आपको याद दिला दें कि SmackDown में हुआ शेमस और मैकइंटायर का मैच धमाकेदार रहा, लेकिन द इम्पीरियम ने दोनों पर अटैक कर दिया था। इस बीच एडम पीयर्स ने स्क्रीन पर नज़र आकर ऐलान किया कि मेनिया में ट्रिपल थ्रेट आईसी चैंपियनशिप मैच होगा।
दूसरी ओर ड्रू मैकइंटायर ने भी चैंपियनशिप मैच मिलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि WrestleMania 39 का ट्रिपल थ्रेट आईसी चैंपियनशिप मैच बहुत धमाकेदार रहने वाला है। खैर ये तो समय ही बताएगा कि गुंथर अपने टाइटल को 2 पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड कर पाते हैं या नहीं।
WWE में पहली बार चैंपियनशिप मैच में आमने-सामने होंगे गुंथर और ड्रू मैकइंटायर
WWE में शेमस और गुंथर पहले भी वन-ऑन-वन मैच में आमने-सामने आ चुके हैं और यहां तक कि द रिंग जनरल, Clash at the Castle और एक SmackDown एपिसोड में शेमस को हराकर अपने आईसी टाइटल को डिफेंड भी कर चुके हैं। मगर गुंथर इससे पहले कभी ड्रू मैकइंटायर के साथ वन-ऑन-वन फाइट में नज़र नहीं आए हैं और ये पहला मौका होगा जब द स्कॉटिश वॉरियर गुंथर किसी चैंपियनशिप मैच में भिड़ रहे होंगे।
आपको बता दें कि गुंथर का आईसी टाइटल रन 270 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है और इस दौरान उन्होंने आईसी टाइटल के कद को दोबारा ऊपर उठाने में अहम योगदान दिया है। चूंकि मैकइंटायर और शेमस भी एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बने हुए हैं, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि गुंथर माइंड गेम्स खेलकर उनकी दुश्मनी का फायदा उठा पाते हैं या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।