Sheamus: WWE सुपरस्टार शेमस की साल 2022 में आईसी चैंपियन गुंथर (Gunther) के साथ शानदार राइवलरी देखने को मिली थी। क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle) में शेमस के गुंथर के खिलाफ हुए आईसी चैंपियनशिप मैच को दिग्गज डेव मैल्टज़र से 5 स्टार रेटिंग दी गई थी। शेमस ने इस फिउड के दौरान गुंथर को काफी टक्कर दी थी लेकिन वो उनसे आईसी टाइटल नहीं जीत पाए थे। अब शेमस ने ट्वीट करते हुए साल 2023 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।Sheamus@WWESheamusIn 2023, I take the IC. #2023prediction4778249In 2023, I take the IC. #2023prediction https://t.co/P4jAVulQ2oशेमस ने अपने ट्वीट में लिखा-"मैं साल 2023 में आईसी टाइटल हासिल करूंगा।"देखा जाए तो शेमस ने इस ट्वीट के जरिए मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर को एक तरह से धमकी दी है। बता दें, कुछ दिनों पहले भी शेमस ने कुछ ऐसा ही ट्वीट किया था। बता दें, शेमस अपने करियर में अभी तक आईसी चैंपियनशिप नहीं जीत पाए हैं। यही कारण है कि उम्मीद है कि शेमस साल 2023 में आखिरकार आईसी चैंपियनशिप जीतकर WWE में ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने का अपना सपना पूरा कर पाएंगे।WWE में शेमस का गुंथर के अलावा दूसरे टॉप सुपरस्टार्स के खिलाफ भी शानदार फिउड देखने को मिल सकता हैThenandnowwrestling@Thenandnowwres2Sheamus claims that he'll be winning the Intercontinental Championship in 2023.That's the only championship holding him back to become the grand slam champion.Recently, Sheamus tweeted, "..in 2023 i take the IC."#Sheamus #gunther #ICTitle #WWE #wffn5Sheamus claims that he'll be winning the Intercontinental Championship in 2023.That's the only championship holding him back to become the grand slam champion.Recently, Sheamus tweeted, "..in 2023 i take the IC."#Sheamus #gunther #ICTitle #WWE #wffn https://t.co/PAdu6tfwEjगुंथर एकमात्र WWE सुपरस्टार नहीं हैं जिनका फैंस शेमस के खिलाफ मैच देखना चाहते हैं। बता दें, Survivor Series WarGames के बिल्ड-अप के दौरान शेमस के रोमन रेंस के खिलाफ सिंगल्स फिउड शुरू होने के संकेत दिए गए थे। चूंकि, शेमस ब्रॉलिंग ब्रूट्स नाम के फैक्शन के लीडर हैं, इसलिए वो लिगाडो डेल फैंटासमा के साथ फिउड कर सकते हैं।यही नहीं, शेमस के पास अपने साथियों के साथ Raw में जाकर जजमेंट डे के साथ फिउड शुरू करने का भी ऑप्शन है। एलए नाइट के ब्रे वायट के साथ स्टोरीलाइन समाप्त होने के बाद शेमस के पास नाइट के साथ भी फिउड करने का मौका होगा। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि साल 2023 में शेमस को इनमें से किन-किन सुपरस्टार्स के खिलाफ फिउड करने का मौका मिल पाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।