"Solo Sikoa के साथ The Bloodline के अंत की शुरूआत हो चुकी है" - पूर्व WWE चैंपियन ने Roman Reigns को दी धमकी

जे उसो, सैमी ज़ेन, सोलो सिकोआ और रोमन रेंस
जे उसो, सैमी ज़ेन, सोलो सिकोआ और रोमन रेंस

Sheamus and Roman Reigns: पूर्व WWE चैंपियन शेमस (Sheamus) ने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) और उनके फैक्शन द ब्लडलाइन को बड़ी धमकी दी है। बता दें, स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड के दौरान आईसी चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए फेटल 4 वे मैच देखने को मिला था। इस मैच में शेमस के अलावा सोलो सिकोआ (Solo Sikoa), रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) और रिकोशे (Ricochet) ने हिस्सा लिया था।

The end of the Bloodline starts with Solo. Ireland V Islanders. #CelticVengeance https://t.co/NI76zMZGc8

इस मैच के दौरान द ब्रॉलिंग ब्रूट्स (रिज हॉलैंड, बुच) की द ब्लडलाइन के सैमी जे़न, जे उसो से झड़प हो गई थी और इस झड़प में द ब्रॉलिंग ब्रूट्स लीडर शेमस के साथ-साथ सोलो सिकोआ भी हिस्सा लेते हुए दिखाई दिए थे। अब शेमस ने ट्विटर के जरिए द ब्लडलाइन को बड़ी धमकी दी है और उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-

" सोलो सिकोआ के साथ द ब्लडलाइन के अंत की शुरूआत हो चुकी है।"

देखा जाए तो इस ट्वीट के जरिए शेमस ने रोमन रेंस पर निशाना साधा है और यह देखना रोचक होगा कि इस चीज़ को लेकर ट्राइबल चीफ क्या प्रतिक्रिया देते हैं। बता दें, WWE में अभी तक द ब्रॉलिंग ब्रूट्स और द ब्लडलाइन के बीच फिउड देखने को नहीं मिल पाया है और यह देखना रोचक होगा कि WWE कब यह फिउड कराने का फैसला करती है।

WWE सुपरस्टार रोमन रेंस और द ब्लडलाइन को नंवबर में यूएस के बाहर परफॉर्म करना है

द ब्लडलाइन को नंवबर महीने में जर्मनी के डॉर्टमुंड शहर में होने जा रहे एक WWE लाइव इवेंट में सिक्स-मैन टैग टीम मैच में इम्पीरियम का सामना करना है। बता दें, ये दोनों ही फैक्शंस मौजूदा समय में SmackDown का हिस्सा हैं लेकिन WWE टेलीविजन पर अभी तक इन दो फैक्शंस के बीच फिउड देखने को नहीं मिल पाया है।

द ब्लडलाइन लीडर रोमन रेंस को सऊदी अरब में होने जा रहे Crown Jewel इवेंट में लोगन पॉल का सामना करना है। बता दें, रोमन रेंस के लोगन पॉल के Impaulsive पॉडकास्ट पर नज़र आने के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी की शुरूआत हुई थी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment