Edge: पूर्व WWE चैंपियन ऐज (Edge) ने हाल में ही कंपनी में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। अपनी इस उपलब्धि को लेकर उन्होंने ट्वीट किया था। उनके इस ट्वीट पर शैल्टन बैंजामिन (Shelton Benjamin) ने रिप्लाई दिया है और पूर्व WWE चैंपियन ऐज को एक प्यारा सा जवाब दिया है। बता दें कि शैल्टन बैंजामिन और पूर्व WWE चैंपियन ऐज दोनों ही एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं।शैल्टन बैंजामिन ने ऐज के 25 साल पूरे होने पर जवाब देते हुए कहा कि वो इस बिजनेस के सबसे अच्छे माइंडस में से एक हैं। इसके अलावा उन्होंने ऐज को अपना दोस्त, मेंटर और भाई भी बताया। उन्होंने ट्वीट करके कहा,"रेसलिंग बिजनेस में सबसे महान दिमागों में से एक। पिछले 20 वर्षों से मैंने उन्हें दोस्त, मेंटर और भाई कहा है। वो मेरे साथ हर हालात में खड़े रहे हैं। उनकी उपलब्धियां ही उनके बारे में बताती हैं। अब तक सबसे महान स्टार्स में एक। 25 साल पूरे होने पर बधाई।Shelton J. Benjamin@Sheltyb803Easily One of the greatest minds in the business. For the last 20th I have called him friend, mentor, and Brother. Always available to share a laugh/cry or lend a hand. His resume speaks for itself. One greatest ever. Congratulations on 25yrs @EdgeRatedR twitter.com/edgeratedr/sta…Adam (Edge) Copeland@EdgeRatedR25 years ago today was my first match as Edge on television. Millions of miles, millions of faces, amazing experiences, lots of injuries, accomplishments that didn’t even exist when I started, but way more laughs than anything else. Having a second chance to do this has filled me… twitter.com/i/web/status/1…7555425 years ago today was my first match as Edge on television. Millions of miles, millions of faces, amazing experiences, lots of injuries, accomplishments that didn’t even exist when I started, but way more laughs than anything else. Having a second chance to do this has filled me… twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/aXqNNK5MoAEasily One of the greatest minds in the business. For the last 20th I have called him friend, mentor, and Brother. Always available to share a laugh/cry or lend a hand. His resume speaks for itself. One greatest ever. Congratulations on 25yrs @EdgeRatedR twitter.com/edgeratedr/sta…WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं ऐजऐज WWE के सबसे बड़े स्टार्स में एक रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किये है। इसके अलावा WWE में लगभग हर बड़ी चैंपियनशिप को भी अपने नाम किया है। उनकी द अंडरटेकर, जॉन सीना और ट्रिपल एच जैसे स्टार्स के साथ कई यादगार स्टोरीलाइन रही हैं। वो WWE के सबसे यादगार पलों का भी हिस्सा बने हैं।Adam (Edge) Copeland@EdgeRatedR25 years ago today was my first match as Edge on television. Millions of miles, millions of faces, amazing experiences, lots of injuries, accomplishments that didn’t even exist when I started, but way more laughs than anything else. Having a second chance to do this has filled me… twitter.com/i/web/status/1…21996336425 years ago today was my first match as Edge on television. Millions of miles, millions of faces, amazing experiences, lots of injuries, accomplishments that didn’t even exist when I started, but way more laughs than anything else. Having a second chance to do this has filled me… twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/aXqNNK5MoAअपने WWE रन के दौरान उन्होंने कई चैंपियनशिप जीती है। वो चार बार WWE चैंपियनशिप, सात बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, पांच बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, 12 बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुके हैं। वो WWE हॉल ऑफ़ फेम का भी हिस्सा बन चुके हैं। फिलहाल ऐज ने हिंट दिए हैं कि वो इस साल के बाद अपने इन रिंग करियर से रिटायरमेंट ले लेंगे। ऐसे में फैंस उन्हें उनके आखिरी रन में कई यादगार स्टोरीलाइन का हिस्सा बनते हुए देखना चाहते हैं। ये देखना दिलचस्प रहेगा कि आने वाले समय में WWE इस तरह से ऐज को बुक करता है और उनके रिटायरमेंट को ग्रैंड बनाता है।.WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।