21 अगस्त को समरस्लैम (SummerSlam) का आयोजन होगा। इससे पहले ही WWE को नया इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन मिल गया। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में अपोलो क्रूज (Apollo Crews) का मुकाबला शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) के साथ आईसी चैंपियनशिप के लिए हुआ। नाकामुरा ने इस मैच में शानदार जीत हासिल की और 560 दिन बाद आईसी चैंपियनशिप अपने नाम की। नाकामुरा ने अपने करियर में दूसरी बार ये चैंंपियनशिप हासिल की।
शिंस्के नाकामुरा ने WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की
वैसे देखा जाए तो टाइटल में बदलाव की उम्मीद सभी को थी। अपोलो क्रूज का ये टाइटल रन कुछ खास नहीं रहा। ऐसा लगा कि फैंस इस चैंपियनशिप को भूल गए। WWE ने एक बार फिर नाकामुरा को अब पुश दे दिया है। पिछले कुछ सालों से वो लगातार मिड कार्ड में काम कर रहे थे। अब चैंपियन बनने के बाद जरूर वो फैंस की नजरों में आ गए होंगे।
दोनों के बीच चैंपियनशिप मैच अच्छा रहा। बूग्स और कमांडर अजीज ने भी इस मैच में दखलअंदाजी की। रेफरी ने दोनों को इसके बाद रिंगसाइड से बैन कर दिया। दोनों ने इसके बाद एक दूसरे को काफी मूव्स लगाए। अंत में नाकामुरा का किनशासा अपोलो क्रूज के ऊपर भारी पड़ गया।
SummerSlam के मैच कार्ड में भी तक ये चैंपियनशिप शामिल नहीं हुई है। फैंस को उम्मीद थी कि इस पीपीवी में अपोलो क्रूज इसे डिफेंड करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अपोलो क्रूज को जरूर फिर से मैच मिल सकता है। क्रूज रीमैच की मांग करेंगे तो SummerSlam में दोनों के बीच फिर मैच देखने को मिलेगा।
खैर ये साल अभी तक नाकामुरा के लिए अच्छा रहा। कुछ अच्छे मैच उन्होंने फैंस को दिए। कॉर्बिन के साथ उनकी राइवलरी अच्छी रही और फैंस का ध्यान उन्होंने अपनी तरफ खींचा। कॉर्बिन को हराकर क्राउन भी नाकामुरा ने जीता और इसके बाद लगा था कि उन्हें पुश मिलेगा। WWE ने अब नाकामुरा को ये चैंपियनशिप देकर फिर हाइलाइट कर दिया है। नाकामुरा के पास भी मौका होगा कि वो अब पुराना रूतबा अपना दिखा सकते हैं। अपोलो क्रूज के ऊपर भी सभी की नजरें टिकी होंगी। वो जल्द ही रीमैच की मांग कर सकते हैं।