Shotzi: WWE अभी कई बड़े शहरों में लाइव इवेंट्स का आयोजन कर रहा है। लॉस वेगस में लाइव इवेंट से पहले स्मैकडाउन (SmackDown) सुपरस्टार शॉट्ज़ी (Shotzi) ने एक बड़ा ऐलान करके फैंस को सरप्राइज कर दिया। पूर्व NXT विमेंस टैग टीम चैंपियन ने सभी को खुशखबरी देते हुए बताया कि उन्होंने शादी कर ली है। आपको बता दें कि जुलाई 2023 में उन्होंने सगाई की थी।शॉट्ज़ी ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने बताया कि वो लॉस वेगस में अपने पार्टनर जीसस अल्फारो के साथ शादी कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि लॉस वेगस में WWE का शो होने वाला था और मौका देखकर उन्होंने शो के पहले शादी की। उन्होंने कुछ जबरदस्त तस्वीरें भी पोस्ट की। शॉट्ज़ी ने बताया,"मैंने शादी कर ली है! जब मुझे पता चला कि मैं लॉस वेगस में परफॉर्म करने वाली हूं, तो फिर मैंने शो से पहले शादी कर ली। यह चीज़ काफी जल्दी हुई और हमारे लिए काफी ज्यादा परफेक्ट रही। मुझे इस चीज़ का हर एक पल पसंद आया। मैं बाद में कुछ भावुक चीज़ें पोस्ट करूंगी लेकिन अभी MGM में एक्शन से भरे हुए रिसेप्शन का समय है।"आप नीचे शॉट्ज़ी की सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram Postढेरों WWE Superstars ने दी Shotzi को शादी करने पर बधाईशॉट्ज़ी की खास पोस्ट पर कई सारे मौजूदा और पूर्व WWE सुपरस्टार्स की प्रतिक्रियाएं आई। स्टार्स ने कमेंट करते हुए कई लोगों का ध्यान खींचा। दिग्गज रेसलर और हॉलीवुड मेगास्टार बतिस्ता ने कमेंट में लिखा,"इस तरह जीना चाहिए, जैसे कल नहीं हो। मुझे यह चीज़ पसंद आई। बधाई हो!"पूर्व भारतीय WWE सुपरस्टार शैंकी ने लिखा,"बधाई हो मेरी दोस्त।"अल्फा अकादमी की सदस्य मैक्सिन डुप्री ने लिखा,"मुझे आप दोनों के लिए यह चीज़ काफी पसंद आई। बधाई हो।"इन स्टार्स के अलावा बियांका ब्लेयर, निकी बैला, ब्री बैला, लेसी एवंस, मीचीन, राकेल रॉड्रिगेज़, नटालिया, जोएक्विन वाइल्ड, ज़ायोन क्वीन, कायला ब्रैक्सटन, आईवार, जैसिका कार, ब्रायन केज, गैल किम, पाइपर निवेन, समांथा इरविन, निकिता लायंस, थंडर रोज़ा और मेगन मोरांट समेत कई अन्य स्टार्स ने भी शॉट्ज़ी को शादी की बधाई दी।