WWE Raw में Roman Reigns के भाई ने दिग्गज की दिलाई याद, ट्रिब्यूट देते हुए जीता फैंस का दिल

..
उमागा (बाएं) और द ब्लडलाइन (दाएं)
उमागा (बाएं) और द ब्लडलाइन (दाएं)

WWE: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में एक दिल छू लेने वाला मोमेंट देखने मिला। रेड ब्रांड शो में ब्लडलाइन मेंबर सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने दिवंगत WWE दिग्गज उमागा (Umaga) को ट्रिब्यूट दिया। बता दें कि 4 दिसंबर 2009 को पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन की मृत्यु हो गई थी।

2000 के दशक के दौरान उमागा रोस्टर के सबसे सम्मानित सुपरस्टार्स में से एक थे। वो कई महीनों तक समोअन बुल्डोज़र के कैरेक्टर में अनडिफिटेड रहे थे। उमागा के करियर का सबसे बड़ा मोमेंट तब आया, जब उनका मैच WrestleMania 23 इवेंट में बॉबी लैश्ले से हुआ था। वो यहां हार गए थे। इस मैच को Battle of the Billionaires की टैगलाइन के साथ आगे बढ़ाया गया था।

इस मैच में उमागा की तरफ पूर्व WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन थे वहीं बॉबी लैश्ले की तरफ पूर्व यूएस प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रम्प थे। इस हफ्ते हुए Raw में द उसोज ने केविन ओवेंस और रिडल के खिलाफ शानदार मैच में अपने टैग टीम टाइटल्स को रिटेन किया था। मैच के बाद प्राइज़फाइटर के नाम से मशहूर केविन ने उसोज को बैकस्टेज भगा दिया। सोलो ने रिंग में आकर रिडल पर समोअन स्पाइक से हमला किया, जिसे एक समय उनके अंकल उमागा इस्तेमाल करते थे।

इसके बाद भी सोलो का रिडल पर हमला जारी रहा और उन्होंने पूर्व टैग टीम चैंपियन की गर्दन पर स्टील चेयर फंसाकर कॉर्नर हिप अटैक किया। यह मूव भी दिवंगत समोअन बुल्डोज़र के द्वारा उपयोग किया जाता था। सोलो इस दौरान उमागा की तरह थंब टेप लगाए हुए थे। 4 दिसंबर 2009 को उमागा ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। हालिया एपिसोड में ब्लडलाइन मेंबर का WWE दिग्गज को ट्रिब्यूट देना निश्चित ही दिल छू लेने वाला मोमेंट था। उन्होंने ऐसा करके जरूर फैंस का दिल जीत लिया है।

द उसोज की WWE टैग टीम रोस्टर में बादशाहत कायम है

मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस द उसोज लंबे समय से टैग टीम रोस्टर के टॉप पर बने हुए हैं। उन्हें चैंपियंस बने हुए 500 से भी ज्यादा दिन हो चुके हैं। हालिया Raw एपिसोड में ब्लडलाइन मेंबर्स एक बार फिर से अपने टैग टाइटल्स को रिटेन करने में कामयाब रहे थे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now