WWE: द ब्लडलाइन (The Bloodline) पिछले 2 सालों से ज्यादा समय से WWE के मेंस रोस्टर को डॉमिनेट करता आया है। इस बीच सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle 2022) में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था, जहां उन्होंने ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ रोमन रेंस (Roman Reigns) को अपना टाइटल रिटेन करने में मदद की थी।
सिकोआ के लिए भी 2022 शानदार साबित हुआ और अब उन्होंने ट्विटर पर द ब्लडलाइन के आइकॉनिक एंट्रेंस का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा:
"शुरुआत अकेले की थी, लेकिन साल का अंत परिवार के साथ किया।"
WWE सुपरस्टार सोलो सिकोआ ने बताया उन्हें समोअन स्पाइक देने की सलाह किसने दी
पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन Solo Sikoa ने अब समोअन स्पाइक को अपने मूवसेट से जोड़ लिया है, जिसका इस्तेमाल दिग्गज रेसलर उमागा किया करते थे। उन्होंने New York Post को दिए एक हालिया इंटरव्यू में बताया कि ट्रिपल एच ने उन्हें समोअन स्पाइक का इस्तेमाल शुरू करने का आइडिया दिया था। उन्हें पॉल हेमन ने भी इस आइडिया पर अमल करने में मदद की थी।
उन्होंने कहा:
"अब समोअन स्पाइक को मैं अपने फिनिशिंग मूव्स में से एक के रूप में इस्तेमाल करता हुआ दिखाई दूंगा। मुझे इस आइडिया के बारे में ट्रिपल एच ने बताया, वहीं पॉल हेमन ने भी मुझे यही करने की सलाह दी थी, मगर ट्रिपल एच चाहते थे कि मैं इस मूव का इस्तेमाल करूं। उन्होंने मुझसे कहा, 'मैं जानता हूं कि तुम्हारे अंकल इस परिवार का कितना अहम हिस्सा थे और उनका तुम्हारे लिए क्या महत्व था। मैं जानना चाहता हूं कि क्या तुम उनके स्पाइक मूव का इस्तेमाल करना चाहोगे?'"
मेन रोस्टर पर आने के बाद सिकोआ काफी सफल रहे हैं और उन्हें बहुत अच्छे तरीके से बुक किया गया है। उनकी शेमस के खिलाफ वन-ऑन-वन मैच में आई जीत शायद अभी तक मेन रोस्टर पर उनके सबसे खास लम्हों में से एक रही। अब देखना दिलचस्प होगा कि WrestleMania सीजन में उन्हें कितना मजबूत दिखाया जाता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।