Solo Sikoa & Roman Reigns: WWE सुपरस्टार सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने हाल ही में ट्विटर पर सैमी ज़ेन (Sami Zayn) को चेतावनी दी। काफी समय से द ब्लडलाइन (Bloodline) और सैमी के बीच स्टोरीलाइन चल रही है। अब रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई सोलो ने एक ट्वीट करके बताया कि उन्होंने सैमी ज़ेन नाम की समस्या को खत्म कर दिया है। थोड़े समय पहले फार्गो, नॉर्थ डकोटा में WWE का एक शो देखने को मिला था और यहां कई बड़े मैच हुए। सैमी ज़ेन और सोलो सिकोआ एक सिंगल्स मैच में आमने-सामने आए। मैच में काफी बवाल मचा और सोलो ने जीत हासिल की। दरअसल, उन्हें द उसोज़ की इंटरफेरेंस का फायदा मिला।पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन पर बड़ी जीत दर्ज करने के बाद सोलो सिकोआ ने एक रोचक ट्वीट किया। उन्होंने खुद की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनका पलड़ा सैमी ज़ेन पर भारी नज़र आ रहा है। उन्होंने इस पोस्ट में जबरदस्त कैप्शन लिखा। उन्होंने सैमी को संदेश देते हुए कहा, "समस्या हल कर दी।"यह रहा सोलो सिकोआ का ट्वीट:Solo@WWESoloSikoaProblem solved.#Enforcer1776152WWE में Roman Reigns के The Bloodline फैक्शन की स्टोरीलाइन काफी रोचक रही हैसैमी ज़ेन ने महीनों तक द ब्लडलाइन के साथ मिलकर काम किया। हालांकि, उन्होंने Royal Rumble 2023 इवेंट में रोमन रेंस को धोखा दे दिया था और इसके बाद उनके बीच Elimination Chamber में मैच हुआ। इस मुकाबले में रोमन ने चीटिंग से जीत दर्ज की। हाल ही में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस का रीयूनियन हुआ है। दोनों काफी समय से साथ नहीं आए थे। हालांकि, अब वो मिलकर द उसोज़ के खिलाफ लड़ सकते हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार WrestleMania 39 में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन मिलकर द उसोज़ को टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं। इस मैच में सैमी और केविन जीत हासिल करके टाइटल्स पर कब्जा कर सकते हैं और ब्लडलाइन से बदला ले सकते हैं। आपको बता दें कि सोलो सिकोआ शायद इस इवेंट में कोई मैच नहीं लड़ेंगे क्योंकि उनके लिए मौजूदा समय में कोई प्लान्स नज़र नहीं आ रहे हैं। Jay Carson@FreeWrestleMindI can’t wait for this cinematic masterpiece at #WrestleMania The Usos vs Sami Zayn & Kevin Owens for the Undisputed Tag Team Championships #SmackDown24235I can’t wait for this cinematic masterpiece at #WrestleMania The Usos vs Sami Zayn & Kevin Owens for the Undisputed Tag Team Championships #SmackDown https://t.co/ZJsW3gYIUrWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।