Solo Sikoa Sends Warning Roman Reigns: WWE में इस समय नई और असली ब्लडलाइन की राइवलरी शानदार चल रही है। आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट Survivor Series में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सोलो सिकोआ की टीम की टक्कर देखने को मिलेगी। इनकी राइवलरी को अभी तक कंपनी ने शानदार अंदाज में बिल्ड किया है। सिकोआ की टीम काफी मजबूत लग रही है। जेकब फाटू और ब्रॉन्सन रीड उनके साथ हैं। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में सोलो ने असली ब्लडलाइन को धमकी दी। उन्होंने WarGames मैच जीतने की हुंकार भर दी है।
पिछले हफ्ते SmackDown का एपिसोड काफी मजेदार रहा। पॉल हेमन की वापसी देखने को मिली। उन्होंने सीएम पंक की वापसी भी कराई। चौंकाने वाली बात ये है कि पंक ब्लडलाइन WarGames मैच में रोमन रेंस की टीम के 5वें सदस्य होंगे। रोमन और पंक को रिंग में साथ देखकर फैंस काफी खुश हो गए थे। इस चीज के बारे में शायद किसी ने कल्पना नहीं की थी। जब पंक ने एंट्री की थी तब रेंस के चेहरे के हाव-भाव भी बदल गए थे।
खैर अब ये बात पक्की है कि WarGames मैच काफी तगड़ा होगा। दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है। Raw के एपिसोड में सोलो सिकोआ का वीडियो पैकेज देखने को मिला। उन्होंने असली ब्लडलाइन को धमकी देते हुए कहा,
WarGames से पांच दिन दूर। मुझे इसका श्रेय खुद पूर्व ट्राइबल चीफ को देना होगा। पिछले SmackDown ने हमें चौकन्ना कर दिया है। आपको पॉल हेमन वापस मिल गए। सीएम पंक को आपने अपने पक्ष में कर लिया। रोमन रेंस आप इसके हकदार हैं। आपने अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट लिया है। अब मेरी बारी है। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में जे उसो और मेरे इन्फोर्सर जेकब फाटू। जीतने वाले को WarGames मैच में एडवांटेज मिलेगा। रोमन, अगर आपकी साइड में चार लोग हैं तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। आपके पास 100 भी हो सकते हैं लेकिन आपको फायदा नहीं होगा। अब मैं ट्राइबल चीफ हूं और अपनी ब्लडलाइन को एक्नॉलेज करता हूं।
WWE Survivor Series 2024 में किसकी होगी जीत?
Survivor Series में होने वाला WarGames मैच बहुत ही धमाकेदार होने वाला है। ये बात तय है कि मुकाबला आसानी से खत्म नहीं होगा। कुछ ना कुछ बवाल जरूर देखने को मिलेगा। सीएम पंक की वजह से अब रोमन रेंस की टीम भी तगड़ी हो गई है। पंक और रोमन को साथ काम करते हुए देखना काफी मजेदार होगा। देखना होगा कि आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में होने वाले खतरनाक मैच में किसकी जीत होगी।