WWE: WWE सुपरस्टार सोन्या डेविल (Sonya Deville) कुछ समय पहले तक स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) की चैलेंजर के रूप में सुर्खियां बटोर रही थीं। अब उन्होंने 29 साल की उम्र में अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड टोनी कसानो (Toni Cassano) के साथ सगाई की पुष्टि की है।ये बात किसी से छुपी नहीं है कि डेविल हमेशा LGBTQ+ कम्यूनिटी को सपोर्ट करती रही हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एकसाथ कई तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा:"मैंने हमेशा तुमसे प्यार किया। उन सभी लोगों को धन्यवाद जिन्होंने इस दिन को खास बनाने में योगदान दिया।" View this post on Instagram Instagram Postदूसरी ओर Sonya Deville ने ट्विटर पर भी टोनी के साथ सगाई की पुष्टि करते हुए कैप्शन में लिखा:"उन्होंने हां कह दिया।"Daria/Sonya Deville@SonyaDevilleWWEShe said yasss! 9407654She said yasss! 💍 😍 https://t.co/ehyA1EDKgVडेविल पहली बार Tough Enough 2015 सीजन में पहली बार WWE में नज़र आई थीं। वो उसके बाद एक रेसलर के तौर पर कई दिग्गज सुपरस्टार्स के साथ रिंग शेयर कर चुकी हैं और इस दौरान एक ऑफिशियल के रूप में काम कर खूब फेम हासिल किया था।WWE सुपरस्टार्स ने Sonya Deville को सगाई पर बधाई दीमैंडी रोज़ अब WWE छोड़ चुकी हैं, लेकिन इससे उनके Sonya Deville के साथ दोस्ती के संबंधों में कोई खटास नहीं आई है। दोनों एक टीम के रूप में काम कर चुकी हैं। अब रोज़ ने डेविल को शुभकामनाएं देते हुए कहा:"मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं। मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार।"वहीं पूर्व WWE सुपरस्टार लाना ने भी सगाई के खास मौके पर डेविल को बधाई देते हुए लिखा:"ये बहुत शानदार लम्हा होगा। तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो।"®@thesecondsharmaSo wholesome to see current and former WWE stars shower love upon Sonya DevilleSo wholesome to see current and former WWE stars shower love upon Sonya Deville https://t.co/ca9uzRfVqNउन्हें नटालिया और मिकी जेम्स जैसी दिग्गज रेसलर्स ने भी इस खास मौके पर बधाई दी है। Sonya Deville की WWE में मौजूदा स्थिति की बात करें तो उनके पास इस समय कोई खास स्टोरीलाइन मौजूद नहीं है। उन्होंने अपना आखिरी मैच 2 हफ्तों पहले SmackDown में लड़ा था और अब देखना दिलचस्प होगा कि सगाई के बाद वो ब्रेक लेती हैं या जल्द वापसी कर फैंस का मनोरंजन करना जारी रखेंगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।