WWE Superstar Spectacle में John Cena की धमाकेदार जीत से गदगद हुए फैंस, ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़

Ujjaval
WWE Superstar Spectacle में जॉन सीना नज़र आए
WWE Superstar Spectacle में जॉन सीना नज़र आए

John Cena: WWE Superstar Spectacle इवेंट काफी ज्यादा सफल साबित हुआ। हैदराबाद में हुआ यह लाइव इवेंट फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आया। कई सारे लोगों ने जाकर इस शो को देखा था और उनका उत्साह एक अलग लेवल पर रहा। सभी फैंस ने जॉन सीना (John Cena) को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और उनकी जमकर तारीफ भी की।

कई लोगों ने बताया कि सीना को लड़ते हुए देखना उनके लिए सपने की तरह था। शो में ढेरों चीज़ें हुई लेकिन सबसे ज्यादा जॉन सीना ने ही फैंस का ध्यान खींचा। विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली को लेकर भी फैन का ट्वीट सामने आया। ज्यादातर फैंस ने WWE को दोबारा भारत में शो बुक करने के लिए कहा। खैर, इस आर्टिकल में हम Superstar Spectacle को लेकर ट्विटर पर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नज़र डालेंगे।

WWE Superstar Spectacle को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं

(मैंने जॉन सीना को 2 फुट की दूरी से देखा। मैं इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकता था। यह जीवन में एक बार पाने वाला अनुभव था। जॉन सीना शानदार हैं। मेरे अंदर का बच्चा एक बार फिर से जाग गया है। यह काफी ज्यादा तगड़ा शो रहा।)

(20 सालों से मैं जॉन सीना को भारत में लड़ते हुए देखने का इंतजार कर रहा था और आखिर मेरा सपना पूरा हो गया। जॉन सीना और सैथ रॉलिंस को आने के लिए बहुत सारा धन्यवाद। WWE और WWE India को भी बहुत शुक्रिया।)

(रिया रिप्ली काफी शानदार रहीं। उन्होंने बढ़िया काम किया और क्राउड भी जबरदस्त था। काफी ज्यादा एनर्जी थी। क्या शानदार अनुभव मिला है और इसका पूरी तरह से आनंद लिया गया। WWE, कृपया जल्दी इस तरह शो दोबारा बुक कीजिए।)

(मेरी एक इच्छा पूरी हो गई। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं जॉन सीना को लाइव देख पाऊंगा। मेरे लिए नई यादें बन गई हैं। WWE और WWE India को मेरे शहर में इस इवेंट को लाने के लिए धन्यवाद।)

(भारत आने के लिए धन्यवाद जॉन सीना। मैं आपको और ज्यादा समय तक देखना चाहता था क्योंकि मैं आपका बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहा था। शायद अगली बार मैं आपके देश आकर वहां रेसलिंग मैच देखूंगा। बहुत सारा प्यार।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now