WWE रैसलिंग फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है, जो उन्हें झूमने पर मजबूर कर सकती है। ऐसी खबरें सामने आ रही है कि हल्क होगन क्लीवलैंड पहुंच चुके हैं। दरअसल क्लीवलैंड से थोड़ी ही दूर पिट्सबर्ग है, जहां पर WWE का अगला पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स अब से कुछ घंटों बाद होगा। तो क्या इसका मतलब है कि हल्क होगन की WWE में वापसी होने वाली है या फिर वो किसी निजी काम के लिए क्लीवलैंड आए हैं। इस बात पर पुख्ता तौर पर मुहर तो चंद घंटों बाद ही लग पाएगी।
हल्क होगन द्वारा की गई नस्लीय टिप्पणी की वजह से उन्हें कंपनी से बाहर निकाल दिया गया था। हालांकि वो बाद में अपने बयान को लेकर माफी भी मांग चुके हैं। WWE कह चुकी है कि अब हल्क होगन दूसरे लोगों की मदद कर सकते हैं, ताकि लोगों को अपने इस तरह के बर्ताव से सीख मिले। एक फैन ने ट्विटर के जरिए प्लेन में बैठे हल्क होगन की तस्वीरें दुनिया के साथ साझा की हैं।
PWInsider की रिपोर्ट की मानें तो हल्क होगन के साथ जिमी हार्ट को भी देखा गया है। फैंस को बता दें कि जिमी हार्ट WWE में पूर्व मैनेजर भी रह चुके हैं और फिलहाल कंपनी के साथ उन्होंने लैजेंड्स कॉन्ट्रैक्ट साइन किया हुआ है। क्या ये दोनों लैजेंड्स WWE नेटवर्क के किसी शो की शूटिंग के लिए यहां आ रहे हैं या फिर WWE कुछ बड़ी तैयारी कर चुकी है। हल्क होगन को प्रो रैसलिंग के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। होगन के नाम सबसे ज्यादा लगातार रैसलमेनिया को हैडलाइन करने का रिकॉर्ड भी है। इसके अलावा उन्होंने रैसलमेनिया में आंद्रे द जाइंट जैसे रैसलर को भी हराया है।