Roman Reigns: WWE में द ब्लडलाइन (The Bloodline) का जलवा पिछले एक साल से देखने को मिल रहा हैं। इसमें मौजूद सभी सुपरस्टार्स ने अच्छा काम किया। अभी तक रोमन रेंस (Roman Reigns) ने भी इस फैक्शन को अच्छे से लीड किया है। WWE सुपरस्टार टमीना (Tamina) ने अब बड़ा बयान दिया है।Scott Fishman of TV Insider को हाल ही में टमीना ने अपना इंटरव्यू दिया। रोमन रेंस और द रॉक के बीच फ्यूचर में रेसलिंग को लेकर उन्होंने अपनी बात रखी। टमीना ने कहा, मैं भी द रॉक और रोमन रेंस के बीच मैच देखना चाहती हूं। सभी ऐसा चाहते हैं क्योंकि ये बहुत स्पेशल होगा। रोमन हेड ऑफ द टेबल हैं तो इसका मजा अलग ही होगा। इन दोनों के बीच फाइट देखने में मजा आएगा। मुझे भी अच्छा लगेगा। इस बैटल में सभी को मजा आएगा।WrestlingWorldCC@WrestlingWCCTamina on joining Roman Reigns and The Usos 🩸5412340WWE सुपरस्टार Roman Reigns को मिलेगी कड़ी चुनौतीWrestleMania 39 में रोमन रेंस और द रॉक का मैच होगा। ये बात पिछले एक साल से कही जा रही थी। अब इन सभी बातों पर पानी फिर गया है। WrestleMania में इस साल रोमन रेंस का मुकाबला कोडी रोड्स के साथ होगा। दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। कोडी ने इस साल मेंस रॉयल रंबल मैच जीता था। इसके बाद उन्होंने रोमन को टाइटल मैच के लिए चुनौती पेश की। अब इस राइवलरी को खास अंदाज में बिल्ड किया जा रहा है। अभी तक रोमन रेंस और कोडी रोड्स का आमना-सामना नहीं हुआ है। कोडी के पॉल हेमन के साथ कुछ सैगमेंट जरूर हुए है। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में रोमन रेंस एंट्री करेंगे। कोडी रोड्स ने भी ऐलान किया कि वो भी वहां मौजूद रहेंगे। कुछ ना कुछ बवाल इस बार देखने को जरूर मिलेगा। रेंस को इस बार कोडी के द्वारा कड़ी चुनौती मिलेगी। द रॉक की वापसी के बारे में अभी तक कोई भी कंफर्म अपडेट सामने नहीं आया है। अब शायद इस साल फैंस को उनकी वापसी देखने को नहीं मिलेगी। View this post on Instagram Instagram PostWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।