Cagesideseats के मुताबिक फैड्रिक " फ्रैड" डग्लस जो रिंग में डेरन यंग के नाम से मशहूर हैं। हालांकि अब वो करीब 6 महीनों तक अपनी एल्बो में लगी चोट के कारण रिंग से दूर रहेंगे। यंग ने खुद अपनी चोट की जानकारी ट्वीट पर दी।
पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन ने अपना डेब्यू रॉ के लिए किया था। टाइटस ओ नील के साथ इनकी दुश्मनी से खुब सुर्खियां बंटोरी थी। वहीं मिज के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डेरेन यंग का फिउड हुआ था। जो काफी चर्चा में रहा था। 2009 मई में इस अमेरिकन रैसलर ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था जिसके बाद उन्हें फ्लोरिडा चैंपियनशिप के लिए भेजा गया। FCW ने डेरेन यंग ने अपनी टैग टीम बनाई जिसका नाम द साउड बीच पार्टी ब्वॉय रखा जिसमें पर्सी वॉटसन को शामिल किया। मेन इवेंट के दौराान यंग को एपिको के खिलाफ मैच में चोट लगी। उन्हें एपेरन पर फैंका गया जिसके कारण उन्हें फ्रैक्चर हुआ और एल्बो में लग गई। डेरेन ने बताया कि- " डॉ.डग्स जो एक अच्छे डॉक्टर है वो मेरा ख्याल रख रहे हैं। उन्होंने पहले भी मेरा इलाज किया है। मुझे कितना टाइम लगेगा ये नहीं पता लेकिन मैं जल्द ठीक होना चाहता हूं। " रैसलिंग ऑब्जर्वर डेव मेल्टजर के मुताबिक डेरेन की चोट को देखते हुए उन्हें कम से कम ठीक होने में 6 महीनों का वक्त लगेगा। उम्मीद की जाएगी कि डेरेन जल्द से जल्द रिंग में लौटे और फैंस को फिर से वहीं जलवा दिखाए जिसके लिए वो जाने जाते है। लेकिन जब तक रिंग में नहीं आते तब तक उनका ख्याल उनके मैनेजर बॉब वकलैंड रखने वाले है। Published 17 Feb 2017, 12:29 IST??Hyperextension which resulted in a traumatic dislocation & fracture of the coronoid process of the right elbow. ??#blockthehate#standbypic.twitter.com/LNcvQiXLrF
— nodaysoff D-Young (@DarrenYoungWWE) January 18, 2017