WWE में संभावित वापसी से पहले फेमस Superstar ने किया जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, इंस्टाग्राम पर पोस्ट की शानदार तस्वीर

टॉमैसो चैम्पा इस वक्त ब्रेक पर हैं
टॉमैसो चैम्पा इस वक्त ब्रेक पर हैं

WWE: WWE सुपरस्टार जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano) ने हाल ही में अपने NXT स्टेबल द वे (The Way) को रॉ (Raw) में रियूनाइट कराया था। अफवाहों की माने तो टॉमैसो चैम्पा (Tomasso Ciampa) जल्द ही वापसी करते हुए इस फैक्शन को जॉइन कर सकते हैं। बता दें, टॉमैसो चैम्पा अक्टूबर 2022 से ही टॉर्न हिप लैब्रम इंजरी की वजह से एक्शन से दूर हैं।

Ad
Ad

टॉमैसो चैम्पा कई महीनों से वर्कआउट वीडियोज के जरिए फैंस को अपडेट देते हुए आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि टॉमैसो चैम्पा की कड़ी मेहनत रंग लाई है और उन्होंने इंस्टाग्राम पर हाल ही में तस्वीर पोस्ट करके जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया है। टॉमैसो चैम्पा ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा-

"वर्कआउट के बाद खुद को चेक रहा हूं। पिछले 10 सालों में यह मेरा सबसे ज्यादा वजन है। लेकिन मैं पहले की तुलना में ज्यादा पतला हूं। मैंने RP Hypertrophy ऐप के जरिए तीसरा मेसो साइकिल पूरा किया है। पहले से ज्यादा मजबूत और तगड़ा हो चुका हूं। इसके साथ ही मेरी रिकवरी अच्छी हुई है।"

रिपोर्ट्स की माने तो इस साल SummerSlam में जॉनी गार्गानो & टॉमैसो चैम्पा का केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच देखने को मिल सकता है।

टॉमैसो चैम्पा ने WWE में रोमन रेंस को हराने को लेकर खुद पर लगाया दांव

Ad

रोमन रेंस अभी भी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में टॉप पर मौजूद हैं। टॉमैसो चैम्पा का मानना है कि वो रोमन रेंस के लिए बेहतरीन प्रतिद्वंदी साबित हो सकते हैं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा-

"रोमन रेंस उन कुछ चुनिंदा लोगों में से एक हैं जिनके साथ मैं रिंग शेयर करना चाहता हूं। मुझे नहीं पता है कि रोमन रेंस को कौन हराएगा लेकिन मैं खुद पर दांव लगाना चाहूंगा। अगर दिन आता है तो मैं उनके खिलाफ टाइटल मैच लड़ना चाहूंगा।"

टॉमैसो चैम्पा की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर ऐसा लग रहा है कि वो WWE में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार लग रहे हैं। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि उनकी वापसी में अभी कितना वक्त लगने वाला है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications