Tommaso Ciampa & Johnny Gargano: WWE NXT में टॉमैसो चैम्पा (Tommaso Ciampa) और जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano) की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते थे। दोनों की स्टोरीलाइन हमेशा से शानदार रही है। वो काफी अच्छे दोस्त और बड़े दुश्मन भी रहे हैं। फैंस उन्हें मेन रोस्टर पर साथ देखना चाहते हैं। इसी पर अब टॉमैसो चैम्पा ने अपनी राय दी है। आपको बता दें कि चैम्पा अभी चोटिल हैं और उन्हें एक्शन से दूर रहे लगभग 200 दिन हो चुके हैं।Sony Sports Network के Extraaa Dhamaal शो को टॉमैसो चैम्पा ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने जॉनी गार्गानो के साथ वापस आने और DIY को रीयूनाइट करने की चर्चा की। चैम्पा ने बताया कि वो इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा,"आप एक तरह से मेन रोस्टर पर शून्य से शुरुआत करते हैं। ट्विटर पर कई फैंस ने NXT में हमारे द्वारा किया गया काम देखा है लेकिन कई सारे साधारण फैंस ने नहीं। इसी वजह से अगर किसी चीज़ को मैं वापस लाना चाहूंगा, तो वो DIY टीम होगी। हम सभी को दिखाना चाहेंगे कि यह क्या है। हम उन्हें यह रिश्ता दिखाना चाहेंगे। हमें अलग-अलग टीमों के साथ काम करने और फिर से वो दौर लाने का चांस मिलेगा।"टॉमैसो चैम्पा ने बताया कि उन्हें नई शुरुआत करने में दिक्कत नहीं है और वो इसके लिए जरूर उत्साहित रहेंगे। उन्होंने कहा,"आगे जाकर अगर हमें किसी और दिशा में जाना पड़ा, तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि, मुझे नई शुरुआत करने और सभी चीज़ें फिर से करने में दिक्कत नहीं है। मैं देखना चाहता हूँ कि क्या होगा।"No 900k?@JonMoxleySucksHoping for a DIY reunion when Ciampa returns from injury. Would freshen up Gargano's character plus they can run back the whole DIY saga on the main roster.WWE सुपरस्टार Johnny Gargano खुद Tommaso Ciampa के साथ काम करने की इच्छा जता चुके हैंजॉनी गार्गानो ने थोड़े समय पहले Catch Club को इंटरव्यू किया था। उन्होंने यहां DIY के रीयूनियन को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि जब तक मैं और चैम्पा एक ही कंपनी, या रेसलिंग में है, हम एक-दूसरे से जुड़े रहेंगे। हमेशा यह आईडिया दिमाग में रहता है कि काश DIY टीम Raw या SmackDown में साथ होती। कई सारे टीम मैच इस तरीके से देखने को मिलते। मुझे लगता है कि अभी तक हमने शुरुआत भी नहीं की है।"WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।