WWE सुपरस्टार टोनी स्टॉर्म (Toni Storm) काफी समय से साथी प्रो रेसलर जूस रॉबिन्सन को डेट कर रही हैं। स्टॉर्म ने पिछले साल मई में अपने रिलेशनशिप की पुष्टि की थी। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए रॉबिन्सन के साथ सगाई की पुष्टि कर दी है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि, "कोई शैंपेन खोलो, मैं शादी करने वाली हूं।"
टोनी स्टॉर्म अभी WWE SmackDown रोस्टर का हिस्सा हैं
टोनी स्टॉर्म ने साल 2017 में 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट के जरिए WWE में पहला कदम रखा था। मेन रोस्टर में आने से पहले NXT UK और NXT में काम कर चुकी हैं और इस दौरान उन्होंने NXT UK चैंपियनशिप भी जीती थी। इसी साल उन्होंने जुलाई में अपना SmackDown डेब्यू किया था और पहले मैच में जेलिना वेगा को हराया था।
इससे पहले स्टॉर्म ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया था कि वो बाइसेक्सुअल हैं। उन्होंने कहा,
"जब 'Pride Month' का समय आया, तब मैंने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। काफी लोग सवाल पूछने लगे थे कि या मैं भी इस कम्यूनिटी का हिस्सा हूं। शायद अब इस बात को उजागर करने का सबसे सही समय है। मैं इस कम्यूनिटी का हिस्सा हूं और मैं खुद को स्ट्रेट नहीं कह सकती। मैं खुद को बाइसेक्सुअल कहने में गर्व महसूस करती हूं, लेकिन मैंने कभी इस बात को सभी के सामने उजागर नहीं किया है। शायद मुझे कभी इस बात को जाहिर करने का सही समय नहीं मिल पाया। अब वैसे भी 'Pride Month' चल रहा है और इस समय मैं इस बात को अपने दिल से बाहर लाना चाहती हूं।"
काफी लोग शायद इस बात से वाकिफ ना हों कि स्टॉर्म के रियल लाइफ पार्टनर रॉबिन्सन ने 2011-2015 के समय में WWE में काम किया था। वो WWE की डेवलपमेंटल ब्रांड्स FCW और NXT में भी परफॉर्म कर चुके हैं, फिलहाल वो NJPW में अपने काम को एंजॉय कर रहे हैं, जहां वो 2 बार IWGP यूनाइटेड स्टेट्स हैवीवेट चैंपियन भी रह चुके हैं।