6 फुट 5 इंच लंबे WWE Superstar ने Roman Reigns के खिलाफ मैच के लिए Logan Paul को मिली आलोचना को लेकर दी प्रतिक्रिया, दिया बड़ा बयान

लोगन पॉल और अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
लोगन पॉल और अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

Roman Reigns vs Logan Paul: WWE SmackDown सुपरस्टार टॉप डोला (Top Dolla) ने हाल ही में Crown Jewel में लोगन पॉल (Logan Paul) को रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मैच में मौका मिलने को लेकर बात की। हालांकि, यह मुकाबला सभी को काफी पसंद आया था, लेकिन कई लोग इस चीज़ से नाराज थे कि डिजर्विंग परफॉर्मर्स की जगह लोगन पॉल जैसे सोशल मीडिया स्टार को रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल मैच में मौका दिया गया था।

Ad

Out of Character के रायन सैटिन को दिए इंटरव्यू में टॉप डोला ने इस बारे में बात की और उन्होंने कहा-

"मैंने NFL में जगह बनाने के लिए एक दशक से ज्यादा समय तक मेहनत की, इसलिए मैंने काम किया, यह अलग तरह का काम था। लोग लोगन पॉल से नाखुश हैं क्योंकि उन्हें अपने तीसरे ही मैच में रोमन रेंस का सामना करने का मौका मिल गया। लोगन को इस स्पॉट पर होना चाहिए क्योंकि वो क्राउड लेकर आते हैं और उन्होंने यह साबित भी किया है कि वो इस स्पॉट में होना डिजर्व करते हैं क्योंकि यह उनका केवल तीसरा मैच था और देखिए इस मैच में उन्होंने कितनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी।"
youtube-cover
Ad

उन्होंने आगे कहा-

"हां, आपको ऐसे 100 लोग मिल जाएंगे जो कि Crown Jewel के मेन इवेंट में रोमन रेंस के साथ मिलकर बेहतरीन मैच दे सकते थे। लेकिन यह बात भी गलत नहीं है कि लोगन पॉल WWE में रोमन रेंस के खिलाफ मैच डिजर्व करते थे।"

रोमन रेंस हालिया समय में WWE के सबसे डोमिनेंट वर्ल्ड चैंपियन हैं

Ad

साल 2020 में WWE में वापसी के एक हफ्ते बाद ही रोमन रेंस Payback इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। उन्हें यह टाइटल होल्ड करते हुए दो साल से ज्यादा समय बीत चुका है। यही नहीं, रोमन रेंस ने WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को यूनिफाई करते हुए इतिहास रच दिया था।

वहीं, अगर रोमन रेंस vs लोगन पॉल मैच की बात की जाए तो यह मैच उम्मीद से बेहतर साबित हुआ था। यही नहीं, इस मैच ने KSI और मिस्टर बीस्ट जैसे मेनस्ट्रीम स्टार्स का ध्यान भी आकर्षित किया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications