WWE: पूर्व WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन ( Vince McMahon) ने अपने रिटायरमेंट से पहले कई बड़े फैसले लिए थे। उन्होंने कई स्टार्स को रिलीज किया था। इस दौरान उन्होंने कई बड़े स्टार्स भी रिलीज कर दिया था। इसी लिस्ट में एक नाम टॉप डोला (Top Dolla) का था।NFL में अपना करियर ना बना पाने के बाद उन्होंने प्रो-रेसलिंग की दुनिया में हाथ आजमाने की कोशिश की थी। इस दौरान 2020 ने उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया था। WWE से जुड़ने के बाद उन्होंने अशांटे एडोनिस, बी फैब और स्वर्व स्ट्रिकलैंड के साथ हिप-हॉप ग्रुप बनाया गया था, जिसका नाम Hit Row था।WWE से रिलीज को लेकर टॉप डोला ने दिया बयानटॉप डोला ने 2021 में SmackDown में डेब्यू किया था। अपने मेन रोस्टर में डेब्यू के एक महीने बाद ही WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया था। अपने इस रिलीज को लेकर टॉप डोला ने Out of Character पॉडकास्ट में बात की। इस पॉडकास्ट में उन्होंने बताया था कि उन्हें इससे निकलने में काफी ज्यादा समस्या हुई थी। View this post on Instagram Instagram Postअपने रिलीज को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा,"जब मुझे रिलीज किया गया था, तब का समय मेरे लिए काफी ज्यादा मुश्किल था। मैं इस दौरान काफी ज्यादा निराश था क्योंकि मैंने हमेशा से ही इस मौके का इंतजार किया था, मैं SmackDown शो में दिखना चाहता था, मैं Raw का हिस्सा बनना चाहता था और इस मौके को मुझसे अचानक से छीन लिया गया था। वो मेरी लाइफ के सबसे खराब अनुभवों में से एक हैं।"बता दें कि स्वर्व स्ट्रिकलैंड इस समय AEW रोस्टर का हिस्सा हैं, जबकि ग्रुप के बाकी तीनों मेंबर एक बार फिर से WWE में वापस आ गए हैं क्योंकि ट्रिपल एच ने उन्हें हायर कर लिया है। View this post on Instagram Instagram Postट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद कई स्टार्स वापस आए हैं। Hit Row के आने के बाद कई सुपरस्टार्स आए हैं और आगे भी WWE में बड़े रिटर्न्स जारी रहेंगे। द गेम अपने फेवरेट सुपरस्टार्स को लाते जा रहे हैं और रोस्टर को पहले के मुकाबले मजबूती प्रदान कर रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।