Gallus: WWE का ड्राफ्ट तो खत्म हो चुका है लेकिन एक नई अपडेट के मुताबिक कंपनी एक बड़ी टैग टीम को मेन रोस्टर का हिस्सा बनाने का मन बना रही है। इस टैग टीम ने WWE सुपरस्टार द रॉक (The Rock) को उनके रेसलमेनिया (WrestleMania XL) टैग टीम मैच के लिए ट्रेनिंग दी थी।
Fightful Select की रिपोर्ट के मुताबिक गैलस को NXT से मेन रोस्टर पर लाने की बात हो रही है। उन्हें ड्राफ्ट के दौरान ही मेन रोस्टर का हिस्सा बनाए जाने की बात हुई थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका था। इसके बावजूद इस प्लान में कोई कमी नहीं आई है और वह साल के किसी भी समय मेन रोस्टर में बुलाए जा सकते हैं।
गैलस पहले NXT UK का हिस्सा थे, जहां उन्होंने 497 दिनों तक NXT UK टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम रखा था। इसके बाद वह अमेरिका वाले NXT का हिस्सा बन गए जहां वह सातवीं सबसे लंबी टैग टीम चैंपियनशिप रन के मालिक हैं। यह सफर 175 दिन चला था। यहां यह बताना जरूरी है कि यह टैग टीम 2018 में NXT UK में थी और अगस्त 2022 में NXT का हिस्सा बनी थी।
WWE NXT के हालिया एपिसोड में गैलस ने की थी वापसी
गैलस ने इस हफ्ते हुए NXT के अंतिम पलों में वापसी की थी। WWE NXT के अंतिम पलों में आईवार, वेस ली और जॉश ब्रिग्स को बैकस्टेज चित दिखाया गया था। उस समय सब हैरान थे कि आखिरकार इनकी ये हालत किसने की होगी। फैंस अभी सोच ही रहे थे कि स्क्रीन पर गैलस नज़र आए। जो कॉफी, मार्क कॉफी और वुल्फगैंग ने सभी को इशारों में बताया कि यह तो बस शुरूआत है।
गैलस को आखिरी बार फरवरी के महीने में टीवी पर देखा गया था। वह इसके बाद से वहां से दूर थे। इसके बाद उन्होंने लाइव इवेंट्स में जरूर हिस्सा लिया लेकिन वह टीवी पर नहीं दिखाई दिए थे।यहां यह बताना जरूरी है कि गैलस के द्वारा अटैक किए गए इन तीनों सुपरस्टार्स में से कोई एक आने वाले समय में ओबा फेमी को उनकी NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाला था। इस अटैक के बाद चीजें बदल गई हैं और यह देखना होगा कि इसका क्या परिणाम होता है।