सिनकारा को चोट के कारण काफी कठिन समय से गुजरना पड़ा। लेकिन अब वो वापसी के लिए कड़ी ट्रेेनिंग ले रहे है। और जल्द ही उनकी वापसी स्मैकडाउऩ में तय है। सिनकारा कई सालों से WWE के मुख्य सुपरस्टार है और वह उस करेक्टर को पसंद करते है। वह वास्तव में दो अलग-अलग सुपरस्टार द्वारा रोल किया गया है। वर्तमान में चालीस साल के जोर्ज एरियस है,जिन्होंने 1999 से प्रोफेशनल रेसलिंग के खेल में हिस्सा लिया था।एरियस ने सबसे पहले WWE में हुनिको नाम से रैसलिंग की थी। सिनकारा उन कई मास्क वाले सुपरस्टार में से एक है, जिन्होंने अपनी पहचान छुपाने के लिए संघर्ष किया है और अतीत में वह बेपर्दा हुए हैं।सिनकारा ने हाल ही में रिंग में वापसी का वीडियो अपने ट्वीटर एकाउंट पर शेयर किया। कई सुपरस्टार्स की तरह सिनकारा के पास 2018 में बहुत ही स्टॉप-स्टार्ट था और यह शुरू होने से ज्यादा रुक गया। 2019 हालांकि लुचा ड्रैगन के लिए अच्छा दिख रहा है और हम उसे बहुत जल्द रिंग में वापस देख सकते थे!Getting ready for my comeback, ya casi listo para mi regreso ❗️@Otown_ #SinCara #Comeback pic.twitter.com/ETVm9wFqop— Sin Cara (@SinCaraWWE) February 14, 2019अपनी चोट से पहले सिनकारा अलमसा के साथ फ्यूड में थे। सिनकारा की वापसी के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिर ये फ्यूड आगे बढ़ेगी या नहीं। ध्यान देने वाली एक दिलचस्प बात यह है कि रे मिस्टेरियो के साथ सिनकारा बहुत करीबी दोस्त हैं और रे मिस्टेरियो भी हाल ही में स्मैकडाउन लाइव में लौटे हैं। स्मैकडाउन लाइव को सिनकारा का घर कहते है। इसलिए हम बहुत अच्छी तरह से इस मास्केड सुपरस्टार को वापसी करते देख सकते है। अगर वो रैसलमेनिया से पहले वापसी करते है तो फिर ये फैंस के लिए काफी मजेदार रहेगा। स्मैकडाउन में हमेशा उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। रिंग में उन्होंने शानदार परफॉर्म किया है। ट्रेनिंग को देखकर ये लगता है कि जल्द से जल्द वो वापसी करना चाहते है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं