The Undertaker: WWE हॉल ऑफ फेमर द अंडरटेकर (The Undertaker) की रेसलमेनिया (WrestleMania) में 21 साल तक अजेय रहने की स्ट्रीक रही है। उन्होंने 1991 में कंपनी के पहले WrestleMania मैच में हिस्सा लिया था। WrestleMania के 30वें संस्करण में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ उनकी स्ट्रीक समाप्त हुई थी। WrestleMania 36 में अंडरटेकर ने संन्यास से वापसी करते हुए एजे स्टाइल्स (AJ Styles) का सामना किया था।हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अंडरटेकर ने बताया कि उन्हें कंपनी के सबसे बड़े शो में लगातार जीत के बारे में नहीं पता था। उन्होंने कहा,"मुझे नहीं पता था। रिक फ्लेयर के खिलाफ WrestleMania का मैच था और माइकल हेस ने बताया था कि मैं इसमें कभी नहीं हारा हूं। यह पहला मौका था जब मुझे इसके बारे में पता चला था। इसके बाद से हर साल इसके लिए मेरा जुनून बढ़ता गया और यह साल दर साल बड़ा होता गया। अपने पहले WrestleMania से लेकर अंतिम तक को याद करने पर अच्छा लगता है।"अंडरटेकर के मुताबिक WrestleMania भी अन्य शो की तरह ही था, लेकिन धीरे-धीरे यह मेगा इवेंट में तब्दील हो गया। उन्होंने कहा,"यह अन्य शो की तरह ही था। यह बड़ा था, लेकिन किसी अन्य शो की तरह ही था। हमने जिस तरह से चीजों को उससे यह एकदम अलग ही चीज बनकर सामने आया और फैन पूरे वीकेंड इसका जश्न मनाने लगे। लोग इसे लेकर काफी उत्सुक होने लगे। WrestleMania का जिस तरह से विकास हुआ है वह अदभुत है।"द अंडरटेकर को नहीं पता था कि WWE में पॉल बेयरर हैं उनके मैनेजरअंडरटेकर के डार्क स्टाइल ने उन्हें काफी ज्यादा फेमस बनाया। WWE में आने से पहले वह WCW में काम कर रहे थे। उस समय पॉल बेयरर उनके साथ रिंग तक आते थे। अपने इंटरव्यू में अंडरटेकर ने इस बात का भी खुलासा किया है कि कैसे उन्हें बेयरर के अपना मैनेजर होने के बारे में पता चला। अंडरटेकर के मुताबिक वह अपने मैच के लिए जा रहे थे और बेयरर उनके पीछे चल रहे थे। इस दौरान पूछने पर उन्होंने बताया था कि वह मेरे मैनेजर हैं।Reliving The Wrestling@ReliveWrestleThe Undertaker and Paul Bearer make their entrance on Monday Night Raw.Did you like this incarnation of The Undertaker?33341The Undertaker and Paul Bearer make their entrance on Monday Night Raw.Did you like this incarnation of The Undertaker? https://t.co/1lqbUuEQbYहाल ही में WWE ने अंडरटेकर को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है। वह कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।