WWE की आने वाली रणनीति के हिसाब से ब्रॉक लैसनर और फिन बैलर की फाइट हो सकती है। लेकिन अभी इसमें काफी वक्त बचा हुआ है। ये मैच सभी की नजरों में है और लोग इसके बारे में चर्चा करते रहते है। पिछले हफ्ते एक इंटरव्यू में इस मैच को लेकर फिन बैलन ने भी अपनी जुबान खोल दी। फिन बैलर ने इसे अपना ड्रीम मैच बताया है। और साथ ही कहा की वो इस मैच के लिए हमेशा तैयार है।
इस मैच के होने की संभावना तब बढ़ गई जब पांच हफ्ते पहले एक प्रोमो में फिन बैलर और पॉल हेमेन का आमना सामना हुआ था। पॉल हेमेन ने यहां पर फिन बैलर को WWE का शानदार रैसलर बताया था। और ये भी कहा था कि फिन बैलर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बन सकते है। लेकिन एक्सट्रीम रूल्स में समोआ जो नंबर वन कंटेंडर बन गए। हालांकि इसकी वजह से इन दोनों के मैच की संभावना कम नहीं हुई है। बैलन ने ये भी कहा की वो डेविड और गोलिथ स्टाइल के मैच की बड़े फैन है। और ऐसा ही मैच मेरा और ब्रॉक लैसनर के बीच हो सकता है। फिन बैलर ने यहां पर ब्रॉन स्ट्रोमैन का नाम भी लिया। हालांकि इस मैच की संभावना काफी कम है। लेकिन बैलन ने साफ कर दिया है कि वो ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मेन इवेंट में एक बार फाइट करना चाहते है। अगर बैलर इस मैच को चाहते है तो उन्हें अभी काफी इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर को या तो समोआ जो और या फिर रोमन रेंस के खिलाफ ये टाइटल डिफेंड करना पड़ेगा। वैसे उम्मीद ये ज्यादा जताई जा रही है कि लैसनर और रोमन रेंस का मुकाबला समरस्लैम में होगा। लेकिन फिन बैलर और ब्रॉक लैसनर की फाइट के बीज बो दिए गए है।