"कहानी अभी खत्म नहीं हुई है"- 150 किलो के WWE सुपरस्टार ने मौजूदा चैंपियन के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताई 

WWE सुपरस्टार ब्रॉन्सन रीड अब भी गुंथर को चैलेंज करना चाहते हैं
WWE सुपरस्टार ब्रॉन्सन रीड अब भी गुंथर को चैलेंज करना चाहते हैं

Bronson Reed & Gunther: WWE सुपरस्टार ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) बेहद अच्छा प्रदर्शन करते हैं और वह अबतक अपने काम से सभी को काफी ज्यादा प्रभावित भी किया है। उन्होंने हाल में हुई एक बातचीत में यह खुलासा किया कि वह मौजूदा चैंपियन गुंथर (Gunther) को चैलेंज करना चाहते हैं।

ब्रॉन्सन और गुंथर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए भी मुकाबला WWE Raw में देखने को मिल चुका है। इसमें गुंथर को जीत मिली थी और वह अपनी चैंपियनशिप को रिटेन करने में सफल रहे थे। ब्रॉन्सन अब भी इस बात को नहीं भूले हैं। Sportskeeda को दिए खास इंटरव्यू के दौरान उन्होंने उन चैंपियंस के नाम बताए जिनसे वह लड़ना चाहते हैं। इनमें से एक नाम गुंथर का भी था। उन्होंने कहा

"मैं कई रेसलर्स के साथ मुकाबला करना चाहता हूं। सैथ रॉलिंस का नाम उनमें से एक है लेकिन वह इस समय चोटिल हैं तो मैं नहीं जानता कि यह मुकाबला कैसे हो पाएगा। गुंथर भी उन लोगों में शामिल हैं जिनके साथ मैं एक मैच लड़ना चाहता हूं। वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं और हम दोनों के बीच में एक कहानी है जो अभी अंजाम तक नहीं पहुंची है। वैसे तो मैं किसी के भी साथ एक मुकाबला लड़ने को तैयार हूं। मैं अपने देश ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इवेंट का किसी भी रूप में हिस्सा बनने को तैयार हूं।"
youtube-cover

WWE दिग्गज को लगता है कि Bronson Reed और Gunther का मुकाबला और बेहतर हो सकता है

विंस रूसो रेसलिंग को बेहद करीब से देखते और समझते हैं। उन्होंने Sportskeeda के Legion of RAW में बताया कि WWE किस तरह से इन दोनों के बीच में हुए मुकाबले को बेहतर बना सकती थी। उन्होंने कहा,

"गुंथर और ब्रॉन्सन रीड के बीच में हुए मुकाबले में गुंथर को जीत मिली थी। इससे भला ब्रॉन्सन को क्या फायदा मिला? कुछ भी नहीं। उसकी जगह अगर आप टाइम लिमिट वाले मैच करते हैं तो उससे इन दोनों रेसलर्स को काफी ज्यादा फायदा होगा। आप एक दस मिनट वाला मुकाबला करें जिसमें इन दोनों को अपना जबरदस्त प्रदर्शन करने का मौका मिल सके। इससे आप अंत में यह बता सकेंगे कि दोनों रेसलर्स को क्या क्या फायदा मिला।"
youtube-cover

Quick Links