WWE SmackDown में होने वाले बहुत बड़े मैच से पहले Royal Rumble विजेता को दी चेतावनी, जानिए दिग्गज को लेकर क्या कहा गया?

WWE सुपरस्टार डकोटा काई ने दी चेतावनी
WWE सुपरस्टार डकोटा काई ने दी चेतावनी

Dakota Kai & Bayley: WWE विमेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच विजेता बेली (Bayley) को उनके पूर्व साथी डकोटा काई (Dakota Kai) ने आने वाले स्मैकडाउन (SmackDown) में अपने मैच से पहले चेतावनी दी है। उन्होंने यह चेतावनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है।

कुछ समय पहले SmackDown में बेली और डकोटा काई ने टीम बनाकर काबुकी वॉरियर्स का सामना किया था। हालांकि, मुकाबले के दौरान काई ने बेली को धोखा दे दिया था, जिसके बाद डैमेज कंट्रोल ने बेली की हालत खराब की थी। इसके बाद ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड के लिए बेली और काई के बीच सिंगल्स मैच का ऐलान किया गया।

बेली ने इसको लेकर SmackDown के पिछले एपिसोड में बात की थी। उसी एपिसोड में डकोटा ने भी बैकस्टेज प्रोमो कट किया था। अब उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बेली को चेतावनी देते हुए लिखा,

"आपको वह मिलेगा जिसकी आप हकदार हैं। हम वापस आ रहे हैं बेबी।"

आप डकोटा काई का सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

डकोटा काई को पिछले साल मई के महीने में चोट लग गई थी। वह अपने ACL को चोटिल कर बैठी थीं। इसकी वजह से उन्हें काफी समय तक रिंग से दूर रहना पड़ा था। इसके बावजूद वह SummerSlam 2023 में इयो स्काई के चैंपियनशिप जीतने पर मौजूद थीं

WWE सुपरस्टार बेली को लगता है कि कंपनी को नई विमेंस चैंपियनशिप इंट्रोड्यूस करनी चाहिए

WWE का विमेंस डिवीजन टैलेंटेड रेसलर्स से भरा हुआ है। उनके पास इंटरकॉन्टिनेंटल और युनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जैसा कोई मिडकार्ड टाइटल नहीं है जो उनके डिवीजन को और रोमांचक बना सकता है।

2022 में Sportskeeda के रिजु दासगुप्ता से बात करते समय बेली से यह पूछा गया था कि क्या विमेंस डिवीजन के पास कोई और टाइटल होना चाहिए। बेली का मानना था कि अगर ऐसा होता तो यह बेहद अच्छी बात होगी लेकिन ऐसा होने में समय लगेगा। उन्होंने कहा

"मुझे नहीं लगता कि इससे कोई नुकसान होगा। अगर और टाइटल होता है तो यह अच्छी बात होगी। मुझे लगता है कि इसमें समय लगेगा। जब हमें विमेंस टैग टीम टाइटल की जरूरत थी तो उसमें काफी समय लगा था और हमें उसके लिए लड़ना पड़ा था। अगर हम ऐसा ही कुछ चाहते हैं तो किसी को इसके लिए मोर्चा संभालना होगा और लड़ना होगा। हमें यह साबित करना होगा कि उससे डिवीजन को फायदा होगा।"
youtube-cover

Quick Links