WWE Superstar ने चैंपियनशिप पर कब्जा करते हुए फैंस को किया खुश, भारतीय रेसलर Saurav Gurjar ने भी दी बधाई

Ujjaval
भारतीय WWE सुपरस्टार ने वेस ली को बधाई दी
भारतीय WWE सुपरस्टार ने वेस ली को बधाई दी

Wes Lee: WWE NXT का हैलोवीन हैवॉक (Halloween Havoc) इवेंट सफलतापूर्वक खत्म हो गया है। इस शो में फैंस का सबसे पसंदीदा पल वेस ली (Wes Lee) की चैंपियनशिप जीत था। ली को फैंस बहुत पसंद करते हैं और वो असल में एक अंडरडॉग हैं। उनकी इस बड़ी जीत पर भारतीय सुपरस्टार सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) उर्फ़ सांगा (Sanga) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

WWE सुपरस्टार ने लंबे इंतजार के बाद चैंपियनशिप जीती

वेस ली का WWE करियर बहुत उतार-चढ़ाव वाला रहा है। उन्होंने NXT में आते ही टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली थी लेकिन बाद में उनके टैग टीम पार्टनर नैश कार्टर को कुछ कारणों से रिलीज किया गया। इसके बाद से ली लगातार संघर्ष कर रहे थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ रहा था।

इसी वजह से वेस ली को फैंस का सपोर्ट मिल रहा था और जब उन्होंने NXT नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनने के लिए क्वालीफाई किया तो प्रशंसक उन्हें ही जीत दर्ज करते हुए देखना चाहते थे। NXT Halloween Havoc में आखिर नॉर्थ-अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए 5 मैन लैडर मैच हुआ था।

इस मुकाबले में कार्मेलो हेज, वेस ली, वॉन वैग्नर, ओरो मेंसाह और नाथन फ्रेजर शामिल थे। मैच में वेस का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने अंत में लैडर पर चढ़कर चैंपियनशिप को निकाला। उन्होंने WWE में अपनी पहली सिंगल्स चैंपियनशिप जीती। वेस के लिए काफी समय से बिल्डअप तैयार किया जा रहा था और आखिर उन्हें अपनी मेहनत का फल मिल गया।

.@WesLee_WWE has done it!!!!#AndNEW NXT North American Champion! #HalloweenHavoc https://t.co/51huXgYcZB

इस चीज़ पर कई सारे सुपरस्टार्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी। NXT सुपरस्टार सौरव गुर्जर उर्फ़ सांगा ने ट्वीट करते हुए वेस को अपनी बड़ी जीत पर बधाई दी। उन्होंने वेस की टाइटल जीत के ट्वीट को क्वोट करते हुए लिखा,

"बधाई हो भाई!"

यह रहा सांगा का ट्वीट:

Congratulations brother 🙏 @WesLee_WWE #nxt #wwe twitter.com/WWENXT/status/…

सांगा और वेस ली के बीच NXT में मैच हो चुका है। हालांकि, रिंग के बाहर सांगा का स्वभाव बहुत अच्छा है और वो इस समय बेबीफेस के किरदार में नज़र आ रहे हैं। बैकस्टेज जरूर दोनों अच्छे दोस्त होंगे और ऐसे में उनका अपने दोस्त को बधाई देना बनता था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment