Roman Reigns: WWE में जेवियर वुड्स (Xavier Woods) एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो ट्राइबल चीफ रोमन रेंस (Roman Reigns) को हराने में कामयाब रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर के जरिए रोमन रेंस को एकनॉलेज करने से मना कर दिया था। बता दें, जेवियर वुड्स को 12 नंवबर 2021 को स्मैकडाउन (SmackDown) के एक एपिसोड के दौरान रोमन रेंस का सामना करने का मौका मिला था।WWE@WWEDo you still acknowledge @WWERomanReigns?202611358Do you still acknowledge @WWERomanReigns? https://t.co/22cPO8Oq95इस मैच के अंत में जेवियर वुड्स ने टॉप रोप से रोमन रेंस को स्प्रिंगबोर्ड एल्बो देकर पिन किया था और ऐसा लगा कि जेवियर यह मैच जीत जाएंगे। हालांकि, तीन काउंट होने से पहले ही द उसोज़ ने जेवियर वुड्स को रिंग के बाहर खींचकर उनपर हमला कर दिया था। इस वजह से इस मैच में जेवियर को रोमन रेंस के ऊपर DQ के जरिए जीत मिली थी। WWE ने हाल ही में ट्विटर के जरिए फैंस से पूछा कि क्या वो रोमन रेंस को एकनॉलेज करते हैं।Austin Creed@AustinCreedWins@WWE @WWERomanReigns Nah342092@WWE @WWERomanReigns Nahइसका जवाब देते हुए जेवियर वुड्स ने रोमन रेंस को एकनॉलेज करने से इंकार कर दिया। इस चीज़ के जरिए जेवियर ने रोमन के साथ दुश्मनी शुरू करने के संकेत दिए हैं। यह देखना रोचक होगा कि WWE आने वाले समय में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर दुश्मनी की शुरूआत करने का फैसला करती है या नहीं।WWE सुपरस्टार रोमन रेंस के लिए WrestleMania सीजन काफी बिजी रहने वाला हैStephanie Hypes@StephanieHypesRemember KofiMania and how the fans were emotionally invested in the build and the match at WrestleMania?!I'm assuming Cody vs Roman is supposed to be the end goal here but Sami Zayn vs Roman Reigns may be the right emotional play for Mania.. LISTEN! 1611131Remember KofiMania and how the fans were emotionally invested in the build and the match at WrestleMania?!I'm assuming Cody vs Roman is supposed to be the end goal here but Sami Zayn vs Roman Reigns may be the right emotional play for Mania.. LISTEN! https://t.co/3TEa7NbTcmअगर WWE के पास रोमन रेंस vs जेवियर वुड्स मैच कराने का प्लान भी है तो भी इस मैच को देखने के लिए काफी इंतजार करना होगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि जेवियर वुड्स इस वक्त कोफी किंग्सटन के साथ मिलकर NXT टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं। वहीं, WWE रोड टू WrestleMania सीजन का शुरूआत होने के साथ ही रोमन रेंस के लिए कई बड़े मैच टीज़ कर चुकी है।सैमी ज़ेन के Royal Rumble में बेबीफेस टर्न लेने के बाद ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस Elimination Chamber या WrestleMania में सैमी के खिलाफ WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड कर सकते हैं। इसके अलावा रोमन रेंस को WrestleMania में Royal Rumble विजेता कोडी रोड्स के खिलाफ भी अपना टाइटल डिफेंड करना है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।