Xavier Woods: पिछले साल 11 मार्च को हुआ WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड बिग ई (Big E) के लिए अच्छा नहीं रहा था। मैच के दौरान रिज हॉलैंड (Ridge Holland) ने एक सुपलेक्स उन्हें मारा था। ये मूव प्लान के मुताबिक सही नहीं रहा और उनकी गर्दन टूट गई थी। अब इसके एक साल बाद हॉलैंड ने ट्विटर पर बड़ी बात कही। इसका जवाब ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) ने दिया। दरअसल शेमस और रिज हॉलैंड का मैच ज़ेवियर वुड्स और बिग ई के साथ हुआ था। शुरूआत में लगा था कि बिग ई को ज्यादा चोट नहीं आई है। बाद में पता चला कि उनकी गर्दन ही टूट गई। तब से अभी तक उनकी वापसी नहीं हुई है। हॉलैंड को इसके बाद बहुत आलोचना का सामना करना पड़ा था। एक साल बाद भी उनके साथ कुछ बुरी चीजें हो रही है। सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा कि लास्ट नाइट उनके परिवार को मौत की धमकी दी गई थी। इस पर न्यू डे के सदस्य वुड्स ने जवाब दिया और कहा, प्रो रेसलिंग बहुत ही खतरनाक होती है। जो भी इसमें शामिल है उन्हें इसके बारे में पता है। रिज हॉलैंड और उनका परिवार इस व्यवहार के बिल्कुल भी लायक नहीं है। उनके प्रति कोई भी नफरत की चीजें ना भेजें। इसके बजाए आप सभी को उन्हें प्यार और नई ऊर्जा देनी चाहिए। प्लीज दयालु बनें।Austin Creed@AustinCreedWinsPro Wrestling is extremely dangerous. All of us involved understand that. Ridge & his family do not deserve to be treated this way. Please do not send any hate towards them. Instead use your energy to do something positive like sending love to E. Be kind. Please be kind. twitter.com/ridgewwe/statu…Ridge Holland@RidgeWWEDeath threats. Threats to my family. Lobbying for me to lose my job. Being labeled as racist. Great stuff 🏻 keep ‘em coming.135481773Death threats. Threats to my family. Lobbying for me to lose my job. Being labeled as racist. Great stuff 👍🏻 keep ‘em coming.Pro Wrestling is extremely dangerous. All of us involved understand that. Ridge & his family do not deserve to be treated this way. Please do not send any hate towards them. Instead use your energy to do something positive like sending love to E. Be kind. Please be kind. twitter.com/ridgewwe/statu…WWE रिंग में कब होगी बिग ई की वापसी?हॉलैंड इस समय अच्छा काम कर रहे हैं। अभी तक उन्होंने WWE रिंग में कुछ अच्छे मैच लड़े हैं। फैंस को उनका एक्शन अच्छा लगता है। सोशल मीडिया पर उनके मैचों की तारीफ होती है। हालांकि बिग ई के साथ जो हुआ था वो बहुत बुरा था। वैसे इस तरह के मूव्स बहुत ही खतरनाक होते हैं। कोई भी रेसलर अपने साथी रेसलर को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता है। गलती से ये चीजें हो जाती है। बिग ई की वापसी को लेकर अभी तक कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है। जल्द ही इस बारे में कोई बड़ी खबर सामने आएगी।Master Locx@locxsmiffso um.. big E rushed to the hosp on a stretcher. possible neck and back cracker. this is what happened...made his body stiffen up and all and its scary. :/ #SmackDown8026so um.. big E rushed to the hosp on a stretcher. possible neck and back cracker. this is what happened...made his body stiffen up and all and its scary. :/ #SmackDown https://t.co/PDJw9d6eOMWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।