"मेरे लिए यह जुनून है"- 12 बार के पूर्व चैंपियन ने WWE से अपने रिटायरमेंट प्लान को लेकर किया बड़ा खुलासा

पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन जेवियर वुड्स  ने अपने रिटायरमेंट प्लान को लेकर बड़ा खुलासा किया है
ज़ेवियर वुड्स ने अपने रिटायरमेंट प्लान को लेकर बड़ा खुलासा किया है

Xavier Woods: पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) इस समय कंपनी के सबसे फेमस स्टार्स में से एक हैं। न्यू डे (New Day) ग्रुप की वजह से उन्होंने फैंस के दिल में अपनी अलग पहचान बना ली है। इसी बीच उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि वो इन रिंग एक्शन से रिटायर होने के बाद एक गेम शो होस्ट बनना चाहते हैं।

हाल ही में पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन ज़ेवियर वुड्स ने WhatCulture Wrestling को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने रिटायरमेंट प्लान को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा कि वो इन रिंग एक्शन से दूर होने के बाद होस्ट बनना चाहते हैं। रिटायरमेंट प्लान को लेकर बात करते हुए SmackDown सुपरस्टार ने बताया,

"मैं इस बात पर काफी फोकस कर रहा हूं कि रेसलिंग के बाद क्या होगा और अभी क्या हो रहा है। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता, हम इस बारे में ज्यादा बात नहीं करते। मैं अपने एक दोस्त के साथ बस इसके बारे में बात कर रहा था। हम इस बारे में कभी बात नहीं करते हैं कि रेसलिंग से कैसे दूर होंगे। आप जानते हैं कि बहुत लोग कहते हैं कि वो पैसे के लिए अपनी बॉडी को खराब कर रहे हैं, लेकिन मुझे ये जानना है कि ये कैसा होता है। मैंने ये जानना चाहता हूं कि इसे आसान कैसे बनाया जाए क्योंकि यह मुश्किल है।"

उन्होंने आगे कहा,

"आप उदाहरण के रूप में द रॉक और जॉन सीना को ले सकते हैं। उन्होंने हॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है और आज वो दुनिया के सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले स्टार हैं। जो उन्होंने हासिल किया है, वो इतना आसान नहीं हैं। मैं एक गेम शो की मेजबानी करना चाह रहा हूं क्योंकि मेरे लिए यह एक जुनून है। मुझे ये अपअपडाउनडाउन से पता चला है।"
LA Knight threw the gaming controller at Xavier Woods lmao looks like this is gonna be a rivalry #SmackDown https://t.co/m1OvJT9UUO

2010 में WWE जुड़े थे ज़ेवियर वुड्स

ज़ेवियर वुड्स ने 2010 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। लगभग तीन साल डेवलपमेंटल में बिताने के बाद उन्होंने मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। मेन रोस्टर में डेब्यू करने के बाद वो न्यू डे ग्रुप के मेंबर बन गए थे। उन्होंने अभी तक 12 टैग टीम चैंपियनशिप जीती हैं।

Something that really annoyed me was how much WWE fumbled Xavier woods’ king of the ring run. It was such a great moment then he had the match with Reigns and it was quickly dropped soon after. https://t.co/kCtL2WL0O9

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment