WWE सुपरस्टार जेवियर वुड्स (Xavier Woods) ने गेम्स को लेकर अपनी दीवानगी फिर से जाहिर की है। यह बात किसी से छिपी नहीं है कि वुड्स गेम्स खेलना काफी पसंद करते हैं। वह UpUpDownDown नाम से एक यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं और इसके साथ ही उन्हें तमाम तरह के शोज़ और इवेंट्स को भी होस्ट करते हुए देखा गया है।अब वुड्स ने अपने दो पसंदीदा वीडियो गेम्स के कॉम्बिनेशन वाला शानदार टैटू बाइसेप्स पर बनवाया है। इस स्पेशल टैटू में फाइनल फैंटेसी 7 गेम की क्लाउड बस्टर तलवार देखने को मिलेगी और इसके ऊपर मेगा मैन 10 का हेलमेट देखा जा सकता है। यह एक शानदार टैटू है और उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी। अपने टैटू की फोटो साझा करने के साथ ही वुड्स ने WWE यूनिवर्स को एक मैसेज भी दिया। उन्होंने लिखा:पूरे विश्व की यात्रा करते हुए काफी सुखद अनुभव हो रहा है, लेकिन इस बीच मैंने आप सभी को इसकी झलक नहीं दिखाई थी।Austin Creed@AustinCreedWinsBeen moving around the world a good bit and haven’t given y’all a real look at this yet! Done by @inkbypnut #Megaman #FinalFantasy youtu.be/Aze9WykBbIw2575155Been moving around the world a good bit and haven’t given y’all a real look at this yet! Done by @inkbypnut #Megaman #FinalFantasy youtu.be/Aze9WykBbIw https://t.co/QuZulr2maCमौजूदा AEW और पूर्व WWE सुपरस्टार सवर्व स्ट्रिकलैंड ने जेवियर वुड्स के टैटू पर दी अपनी प्रतिक्रियाThe Realest Swerve Strickland@swerveconfident@AustinCreedWins @inkbypnut This clean542@AustinCreedWins @inkbypnut This cleanएक और प्रोफेशनल रेसलर जिन्हें टैटू के लिए ही जाना जाता है, उनका नाम सवर्व स्ट्रिकलैंड है। उन्हें WWE में स्वर्व स्कॉट के रूप में जाना जाता था। अक्टूबर 2021 में मेन रोस्टर पर बुलाए जाने से पहले उन्होंने NXT में नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन के रूप में लंबा समय बिताया था। स्ट्रिकलैंड को हाल ही में वुड्स का नया टैटू दिखा और वह टिप्पणी करने से खुद को रोक नहीं पाए।मौजूदा AEW सुपरस्टार ने जवाब में वुड्स के ट्वीट की तारीफ की और बताया कि यह बढ़िया तरह से बना हुआ है। यदि किसी को यह बात पता नहीं थी कि वुड्स गेम्स के इतने बड़े शौकीन हैं तो फिर अब उनके टैटू को देखने के बाद लोगों को उनकी पसंद के बारे में जरूर पता चल जाएगा। वुड्स ने कई बार गेम्स के प्रति अपना प्यार दिखाया है और वो एक बार फिर फैंस का दिल जीतने में सफल रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।