WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) के अगले विरोधी के बारे में जानने के लिए हर कोई उत्साहित है। ब्लडलाइन की इस समय RK-Bro के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। हालांकि, जेवियर वुड्स (Xavier Woods) ने एक ट्वीट करते हुए संकेत दिए कि वो स्मैकडाउन (SmackDown) में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के अगले विरोधी रहने वाले हैं।WWE सुपरस्टार जेवियर वुड्स ने रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने के संकेत दिए हैंरोमन रेंस को WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में गिना जाता है। उनके साथ लड़ने से सभी रेसलर्स को फायदा होता है। उन्होंने पिछले दो सालों में कई छोटे सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ा है। रोमन रेंस ने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद से अभी तक टाइटल को डिफेंड नहीं किया है।Roman Reigns@WWERomanReignsBorn with this blood. #WeTheOnes 🏽#WMBacklash329703981Born with this blood. #WeTheOnes ☝🏽#WMBacklash https://t.co/IiK6Beruweकुछ समय पहले खबरें सामने आई थी कि रेंस Hell in a Cell इवेंट में नजर नहीं आएंगे। हालांकि, जेवियर वुड्स ने ट्वीट करते हुए बड़े मुकाबले के संकेत दिए हैं। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की जिसमें रोमन रेंस बोल रहे हैं कि उन्होंने जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर जैसे बड़े सुपरस्टार्स को हराया है और अब कोई भी उनके खिलाफ लड़ने के लिए बचा नहीं है।उन्होंने इस क्लिप को कई बार प्ले किया है और अंत में वीडियो के अंदर एक पल दिखाया गया है जहां वुड्स असल में ट्राइबल चीफ को पिन करने के काफी करीब थे। इससे वो बताना चाहते हैं कि वो रोमन रेंस को पिन करते हुए हराने का दम रखते हैं। क्लिप में आगे यह भी दिखाया गया है कि उनके पिन करने से पहले ही द उसोज़ की इंटरफेरेंस होती है और इसके चलते मैच का अंत DQ द्वारा होता है। आप इस क्लिप को नीचे देख सकते हैं:Austin Creed@AustinCreedWinsPepperidge farms remembers...2881420दरअसल, यह क्लिप 12 नवंबर 2021 की है, जब रोमन रेंस और जेवियर वुड्स के बीच एक सिंगल्स मैच हुआ था। इस मैच में वुड्स को DQ द्वारा मिली थी। उन्होंने यहां वीडियो डालकर संकेत दिए हैं कि वो रोमन रेंस को हराने का दम रखते हैं और अभी मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन के पास विरोधियों की कमी नहीं है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।