WWE: WWE में इन दिनों स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के सामने ज़ेलिना वेगा (Zelina Vega) बड़ी मुसीबत बनकर खड़ी हुई हैं। वेगा, बैकलैश (Backlash 2023) में रिप्ली को टाइटल के लिए चैलेंज करेंगी, लेकिन उससे पहले उन्होंने अपने लुक में बड़ा बदलाव किया है।वो अभी तक ब्लॉन्ड लुक में दिखाई दे रही थीं, लेकिन The Bump पॉडकास्ट पर देखा गया कि उन्होंने अपने बालों के अगले हिस्से को लाल और पीले रंग से रंग लिया है। आपको बता दें कि जबसे LWO ने रे मिस्टीरियो का साथ देना शुरू किया है तभी से उनकी द जजमेंट डे से दुश्मनी बढ़ती गई है।👑 QUEEN ZELINA 👑@ZelinaVegaWWEHeading on to @WWETheBump right now to ruin Kayla’s day. Come join meeee Ilysm ‍‍@WWE2675216Heading on to @WWETheBump right now to ruin Kayla’s day. Come join meeee Ilysm ❤️‍🔥❤️‍🔥@WWE https://t.co/TdsQL1j0bAइसी स्टोरीलाइन के दौरान बैड बनी और डेमियन प्रीस्ट की दुश्मनी भी बढ़ती देखी गई है, लेकिन वो केवल 2 पूर्व दोस्तों के बीच लड़ाई प्रतीत हो रही है। मगर ज़ेलिना वेगा vs रिया रिप्ली मैच में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप दांव पर लगी होगी, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि क्या रिप्ली अपने टाइटल रन को जारी रख पाएंगी या वेगा इतिहास रचने वाली हैं।WWE Backlash के चैंपियनशिप मैच से पहले भावुक हुईं ज़ेलिना वेगाज़ेलिना वेगा इस समय WWE Backalsh 2023 में रिया रिप्ली के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस बड़े मैच से पहले वो The Bump पॉडकास्ट पर आईं, जहां उन्हें दिग्गज रेसलर रे मिस्टीरियो के साथ कई विषयों पर चर्चा करते देखा गया।इस पॉडकास्ट पर उन्होंने LWO की मेंबर होने पर बात। आपको बता दें कि इन दिनों मिस्टीरियो को भी इस टीम का साथ मिल रहा है और दिग्गज सुपरस्टार की बातों को सुनकर ज़ेलिना वेगा भावुक हो गई थीं। वेगा और रिप्ली पहले भी आमने-सामने आ चुकी हैं और चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने मौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन को हराया भी हुआ है।WWE@WWE.@ZelinaVegaWWE gets emotional as @reymysterio discusses how important her match at #WWEBacklash for the #SmackDown Women's Championship is for the LWO especially with it taking place in Puerto Rico. 🥹#WWETheBump2904476.@ZelinaVegaWWE gets emotional as @reymysterio discusses how important her match at #WWEBacklash for the #SmackDown Women's Championship is for the LWO especially with it taking place in Puerto Rico. 🥹#WWETheBump https://t.co/LHIGf4pxYKआपको याद दिला दें कि वेगा इतिहास की सबसे पहली Queen's Crown विजेता बनी थीं, लेकिन अब उन्हें बहुत बड़ा अवसर मिलने जा रहा है। वो Backlash 2023 में रिया रिप्ली को हराकर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बन सकती हैं, जो कंपनी में उनका पहला सिंगल्स टाइटल होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।