Zelina Vega: WWE सुपरस्टार ज़ेलिना वेगा (Zelina Vega) ने हाल ही में एक जबरदस्त ट्वीट करते हुए फैंस का दिल जीता। उन्होंने अपने पति मालकाई ब्लैक (Malakai Black) के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की। उन्होंने यहां अपने पति को खास संदेश दिया। आपको बता दें कि ज़ेलिना इस समय स्मैकडाउन (SmackDown) ब्रांड में लिगाडो डेल फैंटासमा (Legado Del Fantasma) के साथ काम कर रही हैं। दूसरी ओर मालकाई ब्लैक AEW का हिस्सा हैं।32 साल की ज़ेलिना वेगा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपने पति और पूर्व WWE सुपरस्टार मालकाई ब्लैक के साथ तस्वीर साझा की और एक बढ़िया कैप्शन डालकर उन्हें भावुक संदेश दिया। वेगा ने बताया कि इन तस्वीरों को देखकर उनकी पुरानी यादें ताज़ा हो गई। उन्होंने ट्वीट में लिखा,"जिस दिन से मैं आपसे मिली हूँ, आप मेरे बन गए। अगर मैं इतना हंस रही हूँ कि आप मेरे गम्स (Gums) देख पा रहे हैं, तो समझिए कि मैं सही मायने में खुश हूँ। मुझे यह चीज़ पसंद आई कि यह पुरानी तस्वीरें मुझे पहले के समय में ले गईं।"आप नीचे ज़ेलिना वेगा द्वारा डाली गई पोस्ट देख सकते हैं:👑 QUEEN ZELINA 👑@ZelinaVegaWWESince the day I met you, you were mine 🖤.. If I smile to the point where you see my gums I’m really happy. I love that these old pics found their way back to me!6222230Since the day I met you, you were mine 🖤.. If I smile to the point where you see my gums 😂 I’m really happy. I love that these old pics found their way back to me! https://t.co/ed6XjjHIAMMalakai Black और Zelina Vega दोनों ने WWE में सफलता हासिल की हैमालकाई ब्लैक AEW में हाउस ऑफ ब्लैक फैक्शन के लीडर के तौर पर नज़र आ रहे हैं। इसके पहले वो WWE में एलिस्टर ब्लैक के नाम से पहचाने जाते थे। उन्होंने NXT में जबरदस्त नाम कमाया था। मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद उन्होंने संघर्ष किया और बाद में उन्हें रिलीज कर दिया गया। अभी हाउस ऑफ ब्लैक की दुश्मनी यंग बक्स और कैनी ओमेगा के साथ चल रही है।दूसरी ओर ज़ेलिना वेगा की बात की जाए, तो वो लिगाडो डेल फैंटासमा की मैनजर के रूप में काम कर रही हैं। चोट से ठीक होने के बाद उन्होंने नए गिमिक में वापसी की थी और वो LDF के साथ ही दिखाई दे रही हैं। अभी उनके इस फैक्शन को मेन रोस्टर में ज्यादा समय नहीं हुआ है। कुछ महीनों बाद उन्हें ट्रिपल एच द्वारा पुश मिल सकता है।👑 QUEEN ZELINA 👑@ZelinaVegaWWEToday was fun :)144097Today was fun :) https://t.co/vVbiStvdAYWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।