Zelina Vega: WWE सुपरस्टार जेलिना वेगा (Zelina Vega) कुछ महीनों से टीवी में नहीं दिखी हैं, लेकिन उनके जल्द ही वापसी की उम्मीद की जा रही है। वेगा ने ट्विटर पर वापसी के कुछ संकेत दिए हैं साथ ही अपने लुक में बदलाव किया और नए हेयरस्टाइल को सोशल मीडिया के जरिए दिखाया है। पूर्व WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन आखिरी बार 25 अप्रैल को हुए Raw के एपिसोड में दिखी थीं।वेगा और कार्मेला भी सोन्या डेविल को बियांका ब्लेयर की Raw विमेंस चैंपियनशिप नहीं जिता सकीं थीं। इसी वजह से डेविल ने दोनों को बैकस्टेज में चांटा मार दिया था। इसके लगभग एक महीने बाद यह रिपोर्ट सामने आई कि जेलिना वेगा सर्जरी के कारण WWE प्रोग्रामिंग से दूर रहेंगी और SummerSlam के आस-पास कंपनी में वापसी कर सकती हैं।अपनी संभावित वापसी के पहले, जेलिना ने अपनी ब्लॉन्ड कलर के बालों के साथ फोटो ट्वीट की है। इसके पहले उन्होंने काले बालों में कुछ जगह लाल कलर करा रखा था। उन्होंने फैंस से उनकी वापसी के लिए सब्र रखने को कहा है।"मैं द क्वीन की वापसी के लिए कुछ स्पेशल तैयारी कर रही हूं। कृपया थोड़ा सब्र रखें।"👑 Ɋㄩ乇乇几 乙乇ㄥ丨几卂 👑@ZelinaVegaWWEQueen Tingz 🏽🏽I’m planning something veryyyy special for The Queen’s Return… patience peasants…4153261Queen Tingz 👋🏽👸🏽I’m planning something veryyyy special for The Queen’s Return… patience peasants… https://t.co/s26aIQ2sQTकायला ब्रैक्सटन और WWE फैंस ने की जेलिना वेगा के नए लुक की प्रशंसाWWE सुपरस्टार को अपने नए लुक पर सोशल मीडिया में काफी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। बैकस्टेज इंटरव्यूअर और होस्ट कायला ब्रैक्सटन ने कहा कि यह कमाल का लुक उनके (वेगा) लिए है। ऑन स्क्रीन कायला और वेगा एक दूसरे से थोड़ा टकराव रखती है जबकि असल ज़िंदगी में दोनों बहुत ही अच्छी दोस्त हैं।Kayla Braxton@KaylaBraxtonWWE@ZelinaVegaWWE Okay. This is the look.2355@ZelinaVegaWWE Okay. This is the look.कई WWE फैंस ने भी जेलिना वेगा के पोस्ट में अपना रिएक्शन दिया है। आइए कुछ फैंस के ट्वीट देखते हैंइस फैन ने कहा कि जेलिना आपका यह लुक बहुत ही शानदार था। उम्मीद है कि आप वापसी के बाद ऐसी ही दिखेंगी।Alex. 🛹@CharlotteFan4e1@ZelinaVegaWWE Really hope you bring this attire back when you return looked amazing on you 51@ZelinaVegaWWE Really hope you bring this attire back when you return looked amazing on you 🔥 https://t.co/OaaXsTGc2sइस फैन ने कहा कि जेलिना पुराने दिनों की याद आ गई। आप मुझे इसमें ट्रिश की तरह लग रही हैं।Rony Mac@TheRONYBrand@ZelinaVegaWWE Giving the old school vibes..PS man you remind me so much of Trish in this picture2@ZelinaVegaWWE Giving the old school vibes..PS man you remind me so much of Trish in this picture https://t.co/NM5WjIJ6C7अब देखना होगा कि जेलिना कब तक WWE में वापसी कर पाती हैं और क्रिएटिव टीम ने उनके लिए क्या प्लान सोच कर रखे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।