Backlash 2023 में चैंपियनशिप मैच लड़ने से पहले फेमस Superstar के लिए बढ़ी मुश्किलें, पूर्व WWE ऑफिशियल से होगी भिड़ंत?

Ujjaval
WWE सुपरस्टार ज़ेलिना वेगा के बड़े मैच के दिए संकेत
WWE सुपरस्टार ज़ेलिना वेगा के बड़े मैच के दिए संकेत

Zelina Vega & Sonya Deville: WWE ने एक जबरदस्त मैच के जल्द ही होने के संकेत दिए हैं। आपको बता दें कि रिया रिप्ली (Rhea Ripley) और ज़ेलिना वेगा (Zelina Vega) के बीच बैकलैश (Backlash 2023) में स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इस मुकाबले से पहले वेगा का सामना संभावित रूप से सोन्या डेविल (Sonya Deville) से देखने को मिल सकता है।

SmackDown LowDown शो के दौरान ज़ेलिना वेगा का इंटरव्यू लिया गया और उन्होंने रिप्ली के खिलाफ अपने देश प्यूर्टो रीको में मैच तय होने को लेकर बात की। उन्होंने कहा,

"यह खबर मेरे कानों के लिए संगीत की तरह है। उत्साहित शब्द भी मेरे भावनाएं नहीं समझा सकता। जैसा कि मैंने पहले बोला, मैं रोस्टर पर एकमात्र प्यूर्टो रीको की फीमेल सुपरस्टार हूँ। WWE का नेतृत्व करना मेरा काम है और अब मुझे प्यूर्टो रीको में अपने परिवार के सामने यह काम करने के लिए मौका मिलेगा, जिन्होंने कभी मुझे रेसलिंग करते नहीं देखा है। यह एक शानदार चीज़ है।"

पूर्व WWE ऑफिशियल सोन्या डेविल ने आकर ज़ेलिना वेगा से टाइटल मैच मिलने को लेकर बात की और चेल्सी ग्रीन ने यहां डेविल का पक्ष लिया। वेगा ने यहां ग्रीन की बेइज्जती की और फिर डेविल ने ज़ेलिना का मजाक बनाया। वेगा ने बताया कि वो टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुकी हैं, जबकि डेविल और ग्रीन ने ऐसा कुछ नहीं किया है। यहां सोन्या और चेल्सी की टैग टीम टाइटल मैच में हार को लेकर बात निकली। इसी बीच वेगा ने डेविल से कहा,

"हम इसी तरह पूरे दिन बहस कर सकते हैं लेकिन अगर आप सही मायने में कुछ करना चाहती हैं, तो अगले हफ्ते आपके और मेरे बीच मुकाबला हो जाए। आपकी क्या राय है?"

सोन्या डेविल ने चुनौती को स्वीकार किया। दोनों के बीच मैच के संकेत मिल गए हैं और अभी आधिकारिक तौर पर ऐलान होना बाकी है। डेविल, जरूर ही वेगा के लिए टाइटल मैच से पहले मुश्किलें बढ़ा सकती हैं।

आप नीचे वीडियो में यह पूरा इंटरव्यू सैगमेंट देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE में इस समय Judgment Day और LWO के बीच स्टोरीलाइन चल रही है

जजमेंट डे की LWO के साथ दुश्मनी जारी है। दोनों फैक्शन्स के सदस्यों के बीच Raw और SmackDown के आखिरी एपिसोड्स में मैच भी हुए थे। इसी बीच जजमेंट डे की रिया रिप्ली का LWO फैक्शन की सदस्य ज़ेलिना वेगा के खिलाफ मैच टीज़ हुआ था। अब आधिकारिक तौर पर यह तय हो गया है। दोनों फैक्शन्स के सदस्य भी किसी तरह इन-रिंग एक्शन में आमने-सामने नज़र आ सकते हैं।

Legado Del Fantasma have gotten more popular with the crowd since bringing back LWO with Rey Mysterio.This feud with Judgment Day is excellent. https://t.co/DcTseoWPb0

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment