"Raw में काफी ज्यादा दबाव रहता है"- WWE Superstar ने मेन रोस्टर डेब्यू के अनुभव को लेकर बात करते हुए दिया बड़ा बयान

Ujjaval
WWE सुपरस्टार ने दिया बड़ा बयान
WWE सुपरस्टार ने दिया बड़ा बयान

Zoey Stark: WWE सुपरस्टार ज़ोई स्टार्क (Zoey Stark) का ड्राफ्ट (Draft 2023) के दौरान मेन रोस्टर कॉलअप देखने को मिला था। इसके बाद से स्टार्क ने काफी ज्यादा प्रभावित किया है। उन्हें कुछ बड़े मैचों में जीत मिली है और वो Hall of Famer ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) के साथ काम कर रही हैं। स्टार्क ने मेन रोस्टर पर आने के अनुभव को लेकर अपनी बात रखी।

Ad

Women's Wrestling Talk को ज़ोई स्टार्क ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच स्टार्क ने मेन रोस्टर पर अपने अनुभव को लेकर बात की। साथ ही बताया कि उनपर Raw में काम करने से काफी दबाव आ गया है लेकिन उन्हें यह चीज़ पसंद है। उन्होंने कहा,

“हर एक दिन काम के लिए जाना शानदार चीज़ है। मैं कभी-कभी भूल जाती हूँ कि मैं उनके (Raw) लिए काम करती हूँ। यह काफी अच्छी बात है। यहां Raw में NXT के मुकाबले ज्यादा दबाव रहता है। काफी लोगों की नज़रें आपके ऊपर रहती हैं और हर कोई वहां खड़ा रहकर आपको देखता है कि आप क्या कर सकते हैं। इसी वजह से जरूर इस चीज़ के कारण अलग महसूस होता है लेकिन मुझे अच्छा फील होता है। मैं दबाव में ज्यादा बेहतर काम करती हूँ।"

आप नीचे स्टार्क का इंटरव्यू देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

Zoey Stark को WWE Hall of Famer Trish Stratus के साथ काम करके मजा आ रहा है

इसी इंटरव्यू में स्टार्क से ट्रिश स्ट्रेटस के साथ काम करने के अनुभव को लेकर सवाल किया गया गया। उन्होंने स्ट्रेटस की तारीफ की और कहा,

"ईमानदारी से बताऊं, तो मुझे नहीं पता (कि ट्रिश स्ट्रेट्स के साथ मुझे बुक करने का आईडिया किसका था।) अगर आप मुझसे सही मायने में पूछें, तो मुझे बिल्कुल नहीं पता है कि कौन इस आईडिया के साथ आया है लेकिन उन्हें धन्यवाद, क्योंकि मुझे यह चीज़ पसंद आई है। ट्रिश और मैं साथ मिलकर बढ़िया काम कर रहे हैं और हमें बहुत मजा आ रहा है। वो काफी शानदार हैं। वो मुझे मेंटर कर रही हैं और काफी अच्छी टिप्स दे रही हैं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications