WWE को विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) एक प्रो रेसलिंग प्रोमोशन से ज्यादा स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड कहना पसंद करते हैं। ऐसा हो भी क्यों ना क्योंकि WWE के शोज़ की स्क्रिप्ट को उसी तरीके से तैयार किया जाता है, जिससे फैंस का ज्यादा से ज्यादा मनोरंजन किया जा सके।यहां काम करने वाले सुपरस्टार्स की एक्टिंग स्किल्स भी बेहतरीन होती हैं क्योंकि उन्हें स्क्रिप्ट के अनुसार एक्टिंग करते हुए प्रोमो, सैगमेंट्स और मैचों को दिलचस्प बनाना होता है। WWE के कई सुपरस्टार्स ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और कुछ सुपरस्टार्स ने मूवी इंडस्ट्री में अच्छा नाम भी कमाया है।John Cena@JohnCenaBehind every superhero is a team that is doing all the hard work. #PEACEMAKER twitter.com/hbomax/status/…HBO Max@hbomaxI don’t think that’s ketchup on his shirt.John Cena stars in #Peacemaker, a new series coming to HBO Max on January 13. @DCpeacemaker twitter.com/DCpeacemaker/s…9:45 AM · Dec 16, 202182621044I don’t think that’s ketchup on his shirt.John Cena stars in #Peacemaker, a new series coming to HBO Max on January 13. @DCpeacemaker twitter.com/DCpeacemaker/s… https://t.co/cj67hz44kXBehind every superhero is a team that is doing all the hard work. #PEACEMAKER twitter.com/hbomax/status/…हॉलीवुड की फिल्में भारत में भी रिलीज़ होती आई हैं, जिनमें से कुछ फिल्मों को भारतीय फैंस से बहुत प्यार भी मिला है। इसी प्यार का नतीजा है कि कुछ हॉलीवुड फिल्मों ने भारत से अच्छी ख़ासी कमाई की है। इस लिस्ट में दूसरे और पांचवें स्थान पर क्रमशः स्पाइडर मैन: नो वे होम और कैप्टन मार्वेल हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं 4 हॉलीवुड फिल्मों के बारे में जिन्होंने भारत में रिलीज़ के पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई की।WWE दिग्गज द रॉक की Furious 7 - 12 करोड़Dan 'Eternals is just Bionicle' Pearce@GameDesignDanRewatching Fast & Furious 7 just for the moment when the Rock flexes so hard that he unbreaks his arm2:08 AM · Nov 15, 202120Rewatching Fast & Furious 7 just for the moment when the Rock flexes so hard that he unbreaks his arm https://t.co/lOZmezB1GCFurious 7, हॉलीवुड मूवी सीरीज 'Fast & Furious' का सातवां पार्ट है, जो 1 अप्रैल 2015 के दिन रिलीज़ हुआ था। वहीं भारत में यह फिल्म 2 अप्रैल को पर्दे पर उतारी गई। फिल्म में पॉल वॉकर (स्वर्गीय), विन डीज़ल और जेसन स्टैथम जैसे इंटरनेशनल मूवी सुपरस्टार्स ने काम किया था। वहीं फिल्म में WWE दिग्गज द रॉक ने DSS एजेंट ल्यूक हॉब्स का किरदार निभाया।फिल्म को उस समय भारत में ढाई हजार से भी ज्यादा स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया गया था और पहले दिन फिल्म ने 12 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ 'Furious 7' भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में छठे स्थान पर पहुंची। वहीं इस फिल्म की दुनिया भर से हुई कमाई 1.5 बिलियन यूएस डॉलर्स से भी अधिक रही।