#6 लार्स सुलिवन
Ad
Ad
लार्स सुलिवन को भी एक गंभीर चोट लगी है। इस वजह से वह जून 2019 के बाद से WWE में नज़र नहीं आए हैं। उसके बाद कुछ विवादों की वजह से इनकी रिटर्न डेट और पीछे कर दी गई। इस साल जून में वह अपनी वापसी करने वाले थे मगर ऐसा नहीं हुआ।
#5-1 रेट्रीब्यूशन
पिछले हफ्ते ही रेट्रीब्यूशन ने अपना मास्क उतारा था। मगर अब इस टीम के 5 मेंबर्स को दो हफ़्तों तक क्वारंटाइन में रखा जायेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार टीम का कोई भी मेंबर कोरोना वायरस पॉजिटिव नहीं है मगर वो किसी ऐसे के साथ थे जो इस वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया।
Edited by Ishaan Sharma