WWE सुपरस्टार्स बेली (Bayley) और असुका (Asuka) को टेलीविजन पर दिखाई दिए हुए कई महीने बीत चुके हैं और हालिया रिपोर्ट्स की माने तो इन दोनों सुपरस्टार्स को हाल ही में डैलस शहर में देखा गया है। इसी शहर में WrestleMania 38 का आयोजन होने वाला है। बता दें, बेली को पिछले साल जुलाई के महीने में WWE परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनिंग करते वक्त ACL इंजरी हो गई थी और वो तभी से ब्रेक पर हैं।Bayley@itsBayleyWWEtwitter.com/WWEAsuka/statu…ASUKA / 明日華@WWEAsukatwitter.com/itsBayleyWWE/s…11:59 AM · Mar 19, 20223821364twitter.com/itsBayleyWWE/s… https://t.co/8gLfjzYmtstwitter.com/WWEAsuka/statu… https://t.co/0eNOxiStoTवहीं, असुका आखिरी बार Money in the Bank 2021 में एक्शन में दिखाई दी थीं और शोल्डर इंजरी की वजह से उन्हें ब्रेक पर जाना पड़ा था। PWInsider की रिपोर्ट्स की माने तो बेली और असुका Wrestlemania 38 से ठीक पहले डैलस शहर पहुंच चुकी हैं। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस वक्त एलेक्सा ब्लिस की वापसी को लेकर कोई भी खबर सामने नहीं आ पाई है।हालिया रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि असुका अभी भी WWE के निष्क्रिय सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं। बता दें, पिछले साल हुए ड्राफ्ट में असुका और बेली दोनों ही सुपरस्टार्स को किसी भी ब्रांड का हिस्सा नहीं बनाया गया था और वर्तमान समय में ये दोनों सुपरस्टार्स फ्री एजेंट्स बने हुए हैं। चूंकि, असुका और बेली WrestleMania 38 से ठीक पहले डैलस शहर पहुंच चुके हैं, यह देखना रोचक होगा कि इन दोनों सुपरस्टार्स की ग्रैंडेस्ट स्टेज पर चौंकाने वाली वापसी हो पाती है या नहीं।WWE WrestleMania 38 में विमेंस सुपरस्टार्स के कितने मैच होने वाले हैं?WWE@WWEWhich team walks out with the @WWE #WomensTagTitles at #WrestleMania?4:30 AM · Mar 21, 20223782447Which team walks out with the @WWE #WomensTagTitles at #WrestleMania? https://t.co/EMADRRn9Dvइस साल भी WrestleMania दो दिनों का इवेंट होने वाला है और इस इवेंट में विमेंस सुपरस्टार्स के कुल 3 मैच देखने को मिलने वाले हैं। बता दें, दोनों विमेंस सिंगल्स टाइटल मैच WrestleMania 38 नाईट 1 में देखने को मिलने वाले हैं। इस इवेंट में Raw विमेंस चैंपियन बैकी लिंच, बियांका ब्लेयर के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने वाली हैं। वहीं, SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को रोंडा राउजी के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना है।इसके अलावा विमेंस टैग टीम चैंपियन क्वीन जेलिना & कार्मेला WrestleMania 38 नाईट 2 में फेटल फोर वे टैग टीम मैच में साशा बैंक्स & नेओमी, रिया रिप्ली & लिव मॉर्गन और नटालिया & शायना बैजलर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने जा रही हैं।