WWE WrestleMania इस साल भी दो दिन लाइव आने वाला है। इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania 38) का आयोजन 2 और 3 अप्रैल (भारत में 3 और 4 अप्रैल) को होने वाला है। फैंस को बेसब्री से इस इवेंट का इंतजार है और इस साल भी कई धमाकेदार मैच WrestleMania में होने वाले हैं।आपको बता दें कि WrestleMania 38 के नाईट 1 के मेन इवेंट में KO शो का खास सैगमेंट होने वाला है, जिसमें स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन शामिल होंगे और इसे केविन ओवेंस होस्ट करेंगे। इसके अलावा नाईट 2 में रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर के बीच विनर टेक्स ऑल चैंपियनशिप (WWE चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप) मैच होने वाला है।WWE@WWEAre you #TeamBrock or #TeamRoman?Who ya got in the Biggest @WrestleMania Match of All-Time at #WrestleMania 38?!@WWERomanReigns @BrockLesnar @HeymanHustle3:42 AM · Mar 19, 20223889493Are you #TeamBrock or #TeamRoman?Who ya got in the Biggest @WrestleMania Match of All-Time at #WrestleMania 38?!@WWERomanReigns @BrockLesnar @HeymanHustle https://t.co/NqZTRRkXRsअभी तक WWE ने कई अच्छे मैचों को बुक किया है और इसमें फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। ऐज, एजे स्टाइल्स, बैकी लिंच, रे मिस्टीरियो, द मिज, द उसोज, साशा बैंक्स जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स के मैचों का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा लोगन पॉल, ऑस्टिन थ्योरी, जॉनी नॉक्सविल, पैट मैकेफी जैसे स्टार्स पहली बार WrestleMania में हिस्सा लेने वाले हैं।इसके अलावा आपको जानकार हैरानी होगी कि अभी तक 30 से ऊपर ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें WrestleMania के लिए बुक नहीं किया गया है। इसमें मेन रोस्टर के 3 चैंपियंस, Raw रोस्टर के 10 से ज्यादा और SmackDown रोस्टर के भी 15 से ऊपर सुपरस्टार्स शामिल हैं। फिन बैलर, जिंदर महल, वीर महान, एलेक्सा ब्लिस जैसे सुपरस्टार्स के नाम शामिल हैं।WWE WrestleMania 38 में अभी तक मेन रोस्टर के किन चैंपियंस को अभी तक जगह नहीं मिली है?रिकोशे (आईसी चैंपियन), फिन बैलर (यूएस चैंपियन) और डैना ब्रुक (24*7 चैंपियन)।WWE WrestleMania में Raw के किन सुपरस्टार्स को अभी तक जगह नहीं मिली है?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Or do you think it will be someone else?#WWE #WrestleMania10:00 AM · Mar 14, 2022379Or do you think it will be someone else?#WWE #WrestleMania https://t.co/EwTEUFtGQJअकीरा टोजावा, एलेक्सा ब्लिस, अपोलो क्रूुज, कमांडर अजीज, आर ट्रुथ, सेड्रिक एलेक्जेंडर, शेल्टन बेंजामिन, डेमियन प्रीस्ट, रॉबर्ट रूड, डूड्रॉप, निकी A.S.H, रेजी, टी-बार, टमीना और वीर महान।WWE WrestleMania 38 में SmackDown के किन सुपरस्टार्स को अभी तक जगह नहीं मिली है?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@WWEBigE gives an update on his injury.#WWE #SmackDown #BigE11:32 AM · Mar 12, 2022597.@WWEBigE gives an update on his injury.#WWE #SmackDown #BigE https://t.co/I01PYX6DBfआलिया, एंजल, हम्बर्टो, बिग ई (चोटिल), ड्रू गुलक, एरिक, आईवार, जिंदर महल, शैंकी, मेस, मैडकैप मॉस, मंसूर, अली, जाया ली, शॉट्जी और पीट डन।आपको बता दें कि WrestleMania 38 से पहले Raw और SmackDown के सभी एपिसोड्स खत्म हो गए हैं। हालांकि प्री शो के लिए अभी मैचों का ऐलान नहीं हुआ है और हो सकता है कि कुछ सुपरस्टार्स को साल के सबसे बड़े शो का हिस्सा बनाया जा सकता है।