WWE WrestleMania 39 के शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे रह गए हैं। पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी साल का सबसे बड़ा इवेंट दो दिन लाइव आने वाला है। इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania 39) का आयोजन 1 और 2 अप्रैल को लॉस एंजेलिस के सोफी स्टेडियम में होने वाला है। WWE ने इस इवेंट को यादगार बनाने के लिए 13 जबरदस्त मैचों का ऐलान कर दिया है और साथ ही अब नाईट 1 और नाईट 2 में होने वाले मैचों का खुलासा भी हो गया है। नाईट 1 की शुरुआत ऑस्टिन थ्योरी vs जॉन सीना यूएस चैंपियनशिप मैच के साथ होगी। इसके अलावा नाईट 2 के मेन इवेंट में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा।WWE@WWE🤩 #WrestleMania Saturday and #WrestleMania Sunday cards 🤩, as first revealed on @FirstTake!206404616🤩 #WrestleMania Saturday and #WrestleMania Sunday cards 🤩, as first revealed on @FirstTake! https://t.co/CzHw91fVot कंपनी ने रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, ऐज, जॉन सीना, लीटा, ट्र्रिश स्ट्रेटस, बैकी लिंच, बेली जैसे कई दिग्गज सुपरस्टार्स के मैचों को इस इवेंट में बुक किया है। फैंस को 13 जबरदस्त मैच देखने को मिलने वाले हैं, जिसमें लगभग सभी चैंपियनशिप के लिए मुकाबले शामिल हैं और निश्चित ही इसमें एक्शन की कोई कमी नहीं होने वाली है। हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि अभी तक WrestleMania 39 के लिए WWE द्वारा 50 से ज्यादा सुपरस्टार्स को जगह नहीं दी गई है। इसमें बॉबी लैश्ले, एलेक्सा ब्लिस, डेमियन प्रीस्ट, कैरियन क्रॉस, शिंस्के नाकामुरा, भारतीय रेसलर शैंकी समेत कई प्रमुख सुपरस्टार्स के नाम हैं, जोकि इस साल मेनिया को मिस करने वाले हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम फैंस को उन सभी सुपरस्टार्स के नाम आपको बताने वाले हैं जिन्हें इस साल WrestleMania के मैचकार्ड में जगह नहीं दी गई है। WWE WrestleMania 39 में Raw रोस्टर के किन सुपरस्टार्स को नहीं मिली जगह?Bobby Lashley@fightbobby9 days until the All-Mighty takes over @SoFiStadium! Someone is getting the ass-kicking of a lifetime. I’m fresh and ready for a fight! #WrestleMania81076159 days until the All-Mighty takes over @SoFiStadium! Someone is getting the ass-kicking of a lifetime. I’m fresh and ready for a fight! #WrestleMania https://t.co/gRhPq7O8gJमेंस रोस्टर: एजे स्टाइल्स, अकीरा टोज़ावा, बैरन कॉर्बिन, बॉबी लैश्ले, ब्रॉन्सन रीड, सेड्रिक एलेक्जेंडर, डेमियन प्रीस्ट, डेक्सटर लूमिस, इलायस, जॉनी गार्गानो, कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलोज़, मासे, मानसूर, मैट रिडल, मुस्तफा अली, आर ट्रुथ, रैंडी ऑर्टन, रिक बूग्स, रॉबर्ट रूड, शेल्टन बेंजामिन, टॉमैसो चैम्पा।विमेंस रोस्टर: एलेक्सा ब्लिस, कैंडिस लेरे, कार्मेला, डैना ब्रुक, मिया यिम, मैक्सिन डुप्री, निकी क्रॉस, टमीना। WWE SmackDown के किन प्रमुख रेसलर्स का WrestleMania 39 में कोई मैच नहीं होने वाला है?मेंस रोस्टर: एंजल, अशांते अडोनिस, क्रूज़ डेल टोरो, ड्रू गुलक, बिग ई, ब्रे वायट, बुच, जियोवानी विंची, हम्बर्टो, जैकविन विल्डे, कैरियन क्रॉस, कोफी किंग्सटन, एलए नाइट, लुडविग काइजर, मैडकैप मॉस, रिज हॉलैंड, सैंटोस इस्कोबार, शिंस्के नाकामुरा, सोलो सिकोआ, टॉप डोला, ज़ेवियर वुड्स, शैंकी। विमेंस रोस्टर: आलिया, बी फैब, एमा, लेसी एवंस, स्कार्लेट, टेगन नॉक्स, ज़ाया ली, ज़ेलिना वेगा। अभी WrestleMania से पहले SmackDown का एक एपिसोड आना बाकी है और देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन से सुपरस्टार्स साल के सबसे बड़े इवेंट में जगह बनाने में कामयाब होते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।