#1 जॉन मॉरिसन
Ad

जॉन मॉरिसन इस समय द मिज़ के साथ काम कर रहे हैं। पिछली बार जब मॉरिसन WWE में थे तब भी इनका इस्तेमाल ठीक से नहीं किया गया था। आगे चलकर इन्होंने इम्पैक्ट रेसलिंग के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर सभी का दिल जीत लिया था।
Ad
इस साल मॉरिसन ने फिर से WWE में वापसी की और द मिज़ के साथ एक टैग टीम की शुरुआत की। मगर अभी तक दोनों ने एक टीम के तौर पर कुछ खास काम नहीं किया है।
मॉरिसन जैसा रेसलर WWE का वर्ल्ड चैंपियन बनता है तो इससे फैंस को काफी ख़ुशी होगी। पिछले कुछ महीनों में WWE ये स्टोरीलाइन दिखा रही है कि ओटिस का मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट मॉरिसन को मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो वह आसानी से वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं।
Edited by Ishaan Sharma